बंगाल में चक्रवात का खतरा बरकरार, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश की दी चेतावनी

बंगाल में चक्रवात का खतरा बरकरार, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश की दी चेतावनी

पश्चिम बंगाल में रेमल चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि 26 मई की आधी रात को भीषण चक्रवाती तूफान बंगाल तट को पार करेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल के तटीय इलाकों में मौसमी हलचल शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में दबाव एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की चेतावनी (सांकेतिक तस्वीर)बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की चेतावनी (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • May 24, 2024,
  • Updated May 24, 2024, 8:21 PM IST

पश्चिम बंगाल में रेमल चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि 26 मई की आधी रात को भीषण चक्रवाती तूफान बंगाल तट को पार करेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल के तटीय इलाकों में मौसमी हलचल शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में दबाव एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. साथ ही रविवार आधी रात के आसपास पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच कहीं टकरा सकता है.

100 किमी की स्‍पीड से हवाएं  

चक्रवात रेमल अभी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर, खेपुपारा (बांग्लादेश) से लगभग 800 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 810 किमी दक्षिण में स्थित है. चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को कोलकाता, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर और हावड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है. चक्रवाती के असर से दक्षिण 24 परगना में 90 से 100 किमी प्रति घंटे, पूर्व मेदिनीपुर में 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी चेतावनी दी गई है. मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें-बारिश में फसलों और मवेशियों का कैसे करें बचाव, किसानों को बागवानी विभाग ने दी ये जानकारी 

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले के तटीय जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही 26 मई को 100 से 110 किमी प्रति घंटे और 27 मई को 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी भी दी गई है. मौसम विभाग ने इसक अलावा एक या दो स्थानों पर बहुत ज्‍यादा बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. 

भारी बारिश की आशंका 

मौसम विभाग ने कोलकाता, हावड़ा और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसमें 26 मई को 80 से 90 किमी प्रति घंटे की गति और 27 मई को 70 से 80 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की चेतावनी दी गई है. दो दिन इन स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि सागर द्वीप से लगभग 660 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव 25 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-इस सीजन का पहला चक्रवात है रेमल, बारिश-तूफान को लेकर IMD ने दी ये बड़ी जानकारी

चक्रवात के बीच ही वोटिंग!  

मौसम विभाग ने 25 मई को पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिस दिन तटीय जिले के भीतर स्थित तमलुक और कांती लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए यह चक्रवात 25 मई की शाम तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. इसमें कहा गया है कि 26 और 27 मई को पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्धमान और नादिया जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. 

 

MORE NEWS

Read more!