तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल मचाएगा कहर! IMD ने भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी

तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल मचाएगा कहर! IMD ने भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी

तमिलनाडु में फेंगल साइक्लोन के चलते IMD ने आज यानी गुरुवार को तमिलनाडु के तीन जिलों और पुडुचेरी के एक हिस्से में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने तमिलनाडु के मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और थिरुवरुर जिले में और पुडुचेरी के कराईकल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

चक्रवात फेंगलचक्रवात फेंगल
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 28, 2024,
  • Updated Nov 28, 2024, 11:07 AM IST

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, दक्षिण भारत में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात फेंगल पर अपडेट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन उत्तर की ओर बढ़ गया है. इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 28 नवंबर को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है. इसके बाद, यह अगले 2 दिनों के दौरान श्रीलंका तट को घेरते हुए तमिलनाडु तट की ओर उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा.

भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

तमिलनाडु में फेंगल साइक्लोन के चलते IMD ने आज यानी गुरुवार को सुबह तमिलनाडु के तीन जिलों और पुडुचेरी के एक हिस्से में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने तमिलनाडु के मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और थिरुवरुर जिले में और पुडुचेरी के कराईकल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. फेंगल के चलते तमिलनाडु के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

NDRF और SDRF की टीमें तैनात

इसी बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए बुधवार को सचिवालय में हाई लेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.

चक्रवात फेंगल

झारखंड में भी तूफान का असर

झारखंड में ठंड ने जोर पकड़ लिया है और साथ ही चक्रवाती तूफान का असर भी देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे. आईएमडी ने बताया कि अगले तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरा या धुंध छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.

दिल्ली-NCR में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार, 28 नवंबर के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, जो दिन चढ़ने के साथ कम हो जाएगा. वहीं, 29 नवंबर को भी स्थिति लगभग वैसी ही रहेगी. सुबह के समय मध्यम कोहरा और स्मॉग के साथ विजिबिलिटी कम हो सकती है. शाम के समय फिर से मध्यम कोहरा छा सकता है.

इन पहाड़ी राज्यों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, 28 नवंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है. इस बदलाव का असर दिल्ली सहित कई मैदानी राज्यों में देखने को मिलेगा.

MORE NEWS

Read more!