
देशभर में कई राज्यों में ठंड का असर बढ़ रहा है. इस बीच आईएमडी ने चक्रवात फेंगल पर अपडेट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन पिछले 6 घंटों के दौरान 10 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है. यह कल 26 नवंबर 2024 को 2330 बजे IST पर त्रिंकोमाली से लगभग 190 किमी दक्षिण-पूर्व, नागपट्टिनम से 470 किमी दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 580 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 670 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व क्षेत्र में केंद्रित था.
इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 27 नवंबर को एक चक्रवाती तूफान में और तेज होने की बहुत संभावना है. इसके बाद, यह अगले 2 दिनों के दौरान श्रीलंका तट को घेरते हुए तमिलनाडु तट की ओर उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा.
The Deep Depression over Southwest Bay of Bengal moved nearly northwards with a speed of 10 kmph during past 6 hours and lay centred at 2330 hours IST of yesterday, the 26th November 2024 over the same region near latitude 7.5°N and longitude 82.6°E, about 190 km southeast of… pic.twitter.com/HlrUed0v40
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 26, 2024
वहीं, वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसके कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है. आईएमडी के मुताबिक, आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें - मौसम परिवर्तन का गेहूं पर नहीं होगा असर, कोहरे से मिलेगा फायदा...एक्सपर्ट ने दी जानकारी
बीते दिन न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, अधिकतम तापमान ऐसा ही बना रहेगा. अगले दो से तीन दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना बन रही है. बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में बनी रही और आज भी इसके ऐसे ही बरकरार रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज तमिलनाडु और श्रीलंका के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश, वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा आईएमडी ने तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश होने की बात कही है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 27 से 29 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा, हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 28 से 30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today