अगस्त में उत्तर-पश्चिम भारत में 2001 के बाद सबसे ज़्यादा बारिश, IMD ने जारी की रिपोर्ट

अगस्त में उत्तर-पश्चिम भारत में 2001 के बाद सबसे ज़्यादा बारिश, IMD ने जारी की रिपोर्ट

अगस्त 2025 में उत्तर-पश्चिम भारत में 265 मिमी बारिश हुई, जो 2001 के बाद सबसे ज़्यादा है. जानिए IMD की रिपोर्ट, बारिश के आंकड़े और इससे जुड़ी प्राकृतिक आपदाओं की पूरी जानकारी.

अगस्त में सबसे अधिक हुई बारिशअगस्त में सबसे अधिक हुई बारिश
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 31, 2025,
  • Updated Aug 31, 2025, 8:52 PM IST

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगस्त 2025 में उत्तर-पश्चिम भारत में 265 मिमी बारिश हुई, जो 2001 के बाद इस महीने में सबसे ज़्यादा है. यह 1901 से अब तक की 13वीं सबसे अधिक अगस्त बारिश भी है. आपको बता दें पूरे मॉनसून सीज़न में सामान्य से अधिक बारिश इस साल दर्ज हुई है. इस साल मॉनसून के तीनों महीनों – जून, जुलाई और अगस्त – में उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से ज़्यादा बारिश हुई है: 

  • जून में 111 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 42% अधिक थी.
  • जुलाई में 237.4 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 13% अधिक थी.
  • अगस्त में 265 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य 197.1 मिमी है यानी 34.5% अधिक.
  • कुल मिलाकर, 1 जून से 31 अगस्त के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में 614.2 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य (484.9 मिमी) से लगभग 27% अधिक है.

बारिश के साथ आईं आपदाएं

अत्यधिक बारिश के कारण कई इलाकों में गंभीर प्राकृतिक आपदाएं देखने को मिलीं:

  • पंजाब में दशकों बाद भीषण बाढ़ आई. नदियां उफान पर रहीं और नहरें टूट गईं, जिससे हजारों हेक्टेयर खेत जलमग्न हो गए और लाखों लोग विस्थापित हुए.
  • हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से भूस्खलन हुए. पुल और सड़कें बह गईं और व्यापक नुकसान हुआ.

क्यों हुई इतनी बारिश?

IMD ने बताया कि इस वर्ष सक्रिय मॉनसून और लगातार आने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश अधिक हुई.

दक्षिण भारत में भी अच्छी बारिश

केवल उत्तर भारत ही नहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी अगस्त में 250.6 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 31% अधिक है. यह 2001 के बाद तीसरी सबसे ज़्यादा अगस्त बारिश है और 1901 से अब तक की 8वीं सबसे अधिक बारिश है. 1 जून से 31 अगस्त के बीच दक्षिण भारत में कुल 607.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य (556.2 मिमी) से 9.3% अधिक है.

पूरे देश में औसतन ज्यादा बारिश

देशभर में अगस्त में 268.1 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 5% अधिक है. जून से अगस्त तक की कुल बारिश 743.1 मिमी रही, जो सामान्य से करीब 6% ज्यादा है. इस साल मॉनसून ने भारत के कई हिस्सों में रिकॉर्डतोड़ बारिश दी है, जिससे एक ओर जहां जल संकट में राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर कई क्षेत्रों में भारी तबाही भी देखने को मिली है. अब ज़रूरत है कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लिया जाए और आपदा प्रबंधन को और बेहतर किया जाए.

MORE NEWS

Read more!