Weather News: कब छटेगा घने कोहरे का पहरा, कहां कम-ज्‍यादा होगा तापमान? पढ़ें IMD का अपडेट

Weather News: कब छटेगा घने कोहरे का पहरा, कहां कम-ज्‍यादा होगा तापमान? पढ़ें IMD का अपडेट

देश के कई राज्यों में 29 दिसंबर तक घना से बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश में दृश्यता बेहद कम रहेगी. पूर्वी यूपी और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. जानिए कहां तापमान बढ़ेगा और कहां घटेगा...

aaj ka mausamaaj ka mausam
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 24, 2025,
  • Updated Dec 24, 2025, 7:00 AM IST

देश के बड़े हिस्से में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर लगातार बना हुआ है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 29 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड में 28 दिसंबर तक और मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. बिहार में भी 25 दिसंबर तक कई इलाकों में घना कोहरा रहेगा, जबकि 26 से 28 दिसंबर के बीच फिर से कोहरे की वापसी के संकेत हैं और साथ ही अलग-अलग इलाकों में 28 दिसंबर तक दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. 

बीते दिन के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विजिबिल‍िटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. अमृतसर और हिसार जैसे शहरों में विजिबिल‍िटी शून्य मीटर तक पहुंच गई. बिहार, झारखंड, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घना कोहरा छाया रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गई. वहीं, उत्तर भारत के कई इलाकों न्यूनतम तापमान में 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

तापमान में उतार-चढ़ाव

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है. वहीं, पूर्वी भारत में अगले 24 घंटे तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. गुजरात में भी अगले तीन दिनों तक रात का तापमान गिर सकता है. बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है.

दिल्‍ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम

दिल्ली और एनसीआर में 26 दिसंबर तक सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, आज और कल कई इलाकों में उथला कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. साथ ही दिन में हवा की रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 

पहाड़ी राज्‍यों में बर्फबारी और बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28 और 29 दिसंबर को हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 24 दिसंबर तक कोहरे का असर रहेगा. झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 25 दिसंबर तक घना कोहरा बना रह सकता है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में 26 दिसंबर तक सुबह के समय दृश्यता कम रहने की चेतावनी है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 और 28 दिसंबर को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

खेती-किसानी और पशुपालन के लिए सलाह

घने कोहरे और ठंड को देखते हुए किसानों को फसलों में सिंचाई सुबह देर से करने की सलाह है, ताकि पाला पड़ने का खतरा कम हो. सब्जियों और आलू की फसल में हल्की सिंचाई और धुआं करना फायदेमंद रहेगा. पशुपालक अपने पशुओं को ठंडी हवा और नमी से बचाएं और रात में खुले में न बांधें.

MORE NEWS

Read more!