
देश के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक आने वाले दिनों में घना से बहुत घना कोहरा, शीतलहर और ठंडे दिन जैसी स्थितियां बनी रह सकती हैं. IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक रात और सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत ज़्यादा संभावना है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में आज रात और सुबह के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं.
IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा बने रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह स्थिति 1 जनवरी तक रह सकती है, इसके बाद धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक, जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम-मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में 1 जनवरी तक कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज और कल कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति बन सकती है. बिहार में 28 दिसंबर को ठंडे दिन का असर देखने को मिल सकता है. पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी 28 से 29 दिसंबर के बीच कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. झारखंड में 28 दिसंबर को शीतलहर का असर रह सकता है.
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी और फिर हल्की गिरावट हो सकती है. मध्य और पूर्वी भारत में भी अगले एक दिन तक तापमान स्थिर रहने के बाद धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.
30 दिसंबर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके असर से 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 28 दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें-