 बारिश की वजह से यूपी में मौसम बदल गया है (Image-Social media)
बारिश की वजह से यूपी में मौसम बदल गया है (Image-Social media)उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. बीते गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार बारिश हुई है.वहीं झांसी जिले में अधिकतम तापमान 22℃ दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 10.7℃ नीचे है. इसी क्रम में लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का भी आसार जताया गया है. वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, शुक्रवार को गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.
उन्होंने बताया कि गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान में थोड़े बादल नजर आएंगे. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है आज यहां अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि निचले क्षोभमंडल में इस प्रणाली से आ रही नमी तथा मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर के ऊपर बने अवदाब से पहुंच रही नमी के साथ ऊपरी क्षोभमंडल में जेट स्ट्रीम हवाओं की अनुकूल स्थिति के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश भर में व्यापक मेघाच्छादन और बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि इस मौसमी गतिविधियों के चलते दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और कई शहरों में अक्टूबर माह के इतिहास का सबसे ठंडा दिन रहा.
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलो में अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी आई है. वाराणसी, झांसी, बलिया, बहराइच, अलीगढ़ में तापमाम में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. झांसी में अधिकतम तापमान 22°C, बाराबंकी में 22.5°C और फुर्सतगंज-अमेठी में 23.2°C दर्ज किया गया है, जो अब तक के अक्टूबर महीने में सबसे कम अधिकतम तापमान हैं. वहीं 1 नवंबर से मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा.
ये भी पढे़ं-
Goat Lamb Care: ठंड के इस बदलते मौसम में बहुत जरूरी है जन्म लेने वाले बकरी के बच्चों की देखभाल
किसानों को नकली बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, बजट सत्र में सख्त बीज कानून लाएगी सरकार!
CM योगी से संवाद करने पहुंचे गन्ना किसान, बोले- दाम में बढ़ोतरी से गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today