हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी, 21-22 जुलाई को इन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी, 21-22 जुलाई को इन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इसे देखते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है.

Heavy rain in hilly areasHeavy rain in hilly areas
विकास शर्मा
  • Shimla,
  • Jul 18, 2025,
  • Updated Jul 18, 2025, 5:58 PM IST

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. इस बार मॉनसून ने कभी न भूलने वाले ऐसे जख्म दिए हैं जिनका भरना बेहद मुश्किल है. मॉनसून सीजन में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत और करीब 1 हजार करोड़ से ज्यादा के नुकसान का आंकड़ा अब तक सामने आ चुका है. वहीं राज्य मौसम विभाग की ओर से आगामी 21 और 22 जुलाई को एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

बीते 24 घंटों में राज्य में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. राज्य के ऊपरी जिलों में अगर किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़ दें तो बाकी 10 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. यानी साफ है कि आगामी दिनों में भी फिलहाल भारी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही. ऐसे में लोगों को अतिरिक्त एहतियात बरतनी होगी.

कई जिलों में भारी बारिश जारी

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा की मानें तो बीते 24 घंटों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. शुक्रवार को भी सुबह से ही कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में भी बारिश जारी है. सबसे ज्यादा बारिश जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में 40 मिलीमीटर, जिला कुल्लू के कोठी में 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. 

शुक्रवार को भी ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. शनिवार 19 जुलाई को बारिश में थोड़ी कमी आएगी. आज भी 18 जुलाई को चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश की संभावना है. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन उसके बाद 20 जुलाई की शाम से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होगा. 

20 से 24 जुलाई तक राहत नहीं

20 जुलाई से 24 जुलाई तक लगातार भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. 21 और 22 जुलाई को सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिला ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

एक दिन पहले कुल्लू जिला के अंतर्गत आने वाले दूरवर्ती पठारणी गांव में तेज बारिश के बाद भूस्खलन की एक घटना ने एक परिवार की छत छीन ली. देर रात अचानक मकान के आगे की जमीन धंस गई जिससे मकान पूर्ण रूप से ढह गया. बताया जा रहा है कि इस घर में देवता जहल का भंडार भी था. स्थिति बिगड़ने से पहले ही परिवार के सदस्यों ने देवता ओर अपना सामान भी बाहर निकालकर खुद को सुरक्षित कर लिया था. हालांकि इस आपदा के बाद परिवार को खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर हो गया है.

MORE NEWS

Read more!