Banana Farming: केले से कमाइए 2 लाख तक! कैसे होगा मुनाफा, 2 मिनट में जान लीजिए...

Banana Farming: केले से कमाइए 2 लाख तक! कैसे होगा मुनाफा, 2 मिनट में जान लीजिए...

Success Story: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक किसान केले की खेती कर रहा है. इस खेती से किसान को लाखों की कमाई हो रही है. एक बीघे खेती से 2 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है. किसान राजेंद्र प्रसाद 7-8 साल से खेती कर रहे हैं और अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं.

Banana FarmingBanana Farming
क‍िसान तक
  • नई दिल्ली,
  • Jan 23, 2025,
  • Updated Jan 23, 2025, 1:47 PM IST

देश में किसान परंपरागत खेती को छोड़ रहे हैं और आधुनिक खेती को अपना रहे हैं. इसका फायदा भी किसानों को हो रहा है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किसान राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने चावल-गेहूं उगाने की जगह केले की खेती शुरू की. इस खेती से राजेंद्र प्रसाद अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. वो पिछले 7-8 सालों से लगातार खेती कर रहे हैं.

केले की खेती-

किसान राजेंद्र प्रसाद वर्मा बाराबंकी के महंदाबाद गांव के रहने वाले हैं. वो लगातार 7-8 साल के केले की खेती कर रहे हैं. इससे उनको काफी मुनाफा भी हो रहा है. शुरुआत में उन्होंने देखा कि परंपरागत खेती से अच्छा फायदा नहीं हो रहा है तो उन्होंने कुछ अलग करने की सोची. उन्होंने पाया कि केले की खेती से अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसलिए उन्होंने केले की खेती की शुरुआत की. 

लाखों की हो रही कमाई-

राजेंद्र प्रसाद वर्मा 2 बीघे में केले की खेती कर रहे हैं. एक बीघे में केले की खेती करने में उनको 20 से 25 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं. एक बीघे में केले उगाने से उनको करीब 2 लाख रुपए तक का फायदा होता है. राजेंद्र प्रसाद 2 बीघे में खेती कर रहे हैं. इस तरह से उनको करीब 4 लाख रुपए की कमाई हो रही है. उनके खेत में उगाए गए केलों की डिमांड भी अच्छी है.

केले की खेती के लिए क्या चाहिए-

केले की खेती के लिए अच्छी निकासी वाली, पर्याप्त उपजाऊ और नमी की क्षमता वाली मिट्टी की जरूरत होती है. जल जमाव, कम हवादार और कम पौष्टिक तत्वों वाली मिट्टी में केले की खेती नहीं हो पाती है. केले की खेती के लिए मिट्टी की पीएच 6 से 7.5 होनी चाहिए.

केला उगाने के लिए खेत की कई बार जुताई करनी पड़ती है. गर्मी के दिनों में 3 से 4 बार जुताई करनी होती है. आखिरी जुताई के समय इसमें गोबर का खाद मिलाना चाहिए. केले की बिजाई का सही समय मध्य फरवरी से मार्च के पहले हफ्ते तक होता है. रोपाई के लिए संक्रमण रहित जड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए. रोपाई से पहले जड़ों को पानी में डुबाना चाहिए. पौधों के बीच 1.8 मीटर की दूरी होनी चाहिए.

खेती के लिए ज्यादा पानी की जरूरत-

केला एक ऐसा पौधा है, जिसकी जड़ें ज्यादा गहराई तक नहीं जाती हैं. इसलिए इसकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में पानी की जरूरत होती है. अच्छी उपज के लिए 70-75 बार सिंचाई की जरूरत होती है. सर्दियों में 7-8 दिन और गर्मियों में 4-5 दिन पर सिंचाई करनी चाहिए.

केले की कई किस्में मार्केट में उपलब्ध हैं. इसमें से कई अच्छी किस्में काफी अच्छी है. Grand Naine किस्म एशिया में काफी पॉपुलर है. इसमें औसतन 25-30 किलो गुच्छे निकलते हैं.

ये भी पढ़ें:

 

MORE NEWS

Read more!