कागजी नींबू की खेती से दिव्यांग किसान की 20-22 लाख रुपये कमाई, सूखे को भी दे दी मात

कागजी नींबू की खेती से दिव्यांग किसान की 20-22 लाख रुपये कमाई, सूखे को भी दे दी मात

बीड जिले के एक किसान ने कागजी नींबू की खेती में कमाल कर दिखाया है. उनकी कमाई 22 लाख रुपये तक पहुंच गई है. इस बार उन्हें 30 लाख रुपये से अधिक इनकम की उम्मीद है. वे बताते हैं कि बीड जैसे जिले में जहां सूखा आम बात है, वहां नींबू की खेती अच्छा विकल्प है.

farmer success storyfarmer success story
रोहिदास हातागले
  • BEED (MAHARASHTRA),
  • Aug 07, 2025,
  • Updated Aug 07, 2025, 7:20 AM IST

महाराष्ट्र के बीड जिले को सूखाग्रस्त जिले के रूप में जाना जाता है. बीड जिले में किसानों को कभी सूखे तो कभी बारिश का सामना करना पड़ता है. लेकिन, बीड के शशिकांत गणेश इंगोले नाम के एक किसान ने पारंपरिक खेती से हटकर अपने खेत में कागजी नींबू लगाकर एक अनोखा प्रयोग किया है. उन्होंने दो हेक्टेयर क्षेत्र में 550 पेड़ लगाए हैं और कागजी नींबू की पैदावार से उन्हें सालाना 20 से 22 लाख रुपये मिलते हैं. इस तरह की खेती के बारे में जल्दी कोई सोचता नहीं है, मगर इस किसान ने कमाल कर दिया है. उनकी चर्चा दूर तक हो रही है.

किसान इंगोले कहते हैं, मैं एक दिव्यांग किसान हूं. इस बगीचे की खेती के लिए मैंने, मेरी पत्नी और मेरे माता-पिता ने मिलकर कागजी नींबू की फ़सल लगाई है. किसी भी फ़सल में किसानों को अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए. कागजी नींबू का ज़्यादा उत्पादन लेने के लिए मैंने गर्मियों में पौधों को जीवित रखने के लिए, इसकी नई तकनीक अपनाई है. जून और जुलाई में आने वाले फूलों को नष्ट करने के लिए यूरिया का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसके बाद जनवरी और फ़रवरी में भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए. कई बार हमने देखा है कि मॉनसून के दौरान ज़्यादा उत्पादन होता है. हालांकि, इससे बचने और गर्मियों में ज़्यादा उत्पादन पाने के लिए अलग-अलग तकनीकों का इस्तेमाल करना पड़ता है. 

सूखे में भी नींबू की अच्छी पैदावार

किसान इंगोले ने कहा, कृषि विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन और अपनी कुछ तकनीकों के अनुसार, मैं गर्मियों में ज़्यादा कागजी नींबू पैदा करता हूं. इन पेड़ों को पांच साल पूरे हो गए हैं, इसलिए मैंने इनसे 30 लाख रुपये का उत्पादन किया है. कुल 666 पेड़ थे. इनमें से कुछ पेड़ कम हुए हैं. इस साल मैं 40 लाख रुपये तक का उत्पादन करूंगा. मैं इस बाग में भरपूर मात्रा में प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल कर रहा हूं. मैं किसी और रासायनिक उर्वरक का इस्तेमाल नहीं करता, इसलिए यह बाग अच्छा फल दे रहा है. मैंने इसकी पूरी योजना बनाई है.

कृषि विभाग ने की मदद

इंगोले की खेती के बारे में बीड के कृषि सहायक विकास सोनवतीकर कहते हैं, कृषि विभाग द्वारा लागू की गई रोज़गार गारंटी योजना के साथ-साथ, हमने इस बाग के लिए भाऊसाहेब फुंडकर योजना भी लागू की है, जिससे किसानों को काफ़ी मदद मिल रही है. बीड शहर के पास होने के कारण, यहां खट्टे फलों की फसलों की भारी मांग है. बीड कृषि मंडल में पांच हेक्टेयर क्षेत्र में खट्टे फलों की फसलें लगाई गई हैं. अब इस क्षेत्र के कई किसान इस बाग का निरीक्षण करने आते हैं और खुद भी इसे लगाने के लिए तैयार हैं. कई किसान शशिकांत इंगोले से मार्गदर्शन लेते हैं, इसलिए इस फल की फसल को बड़े पैमाने पर लगाने की संभावना ज़रूर है. शशिकांत इंगोले मॉनसून के मौसम में आने वाले फूलों से बचते हैं और उसे तोड़ देते हैं. गर्मियों में खिलने वाले फूलों से फल लेते हैं, इसलिए उपज ज़्यादा होती है.

बीड में नींबू की खेती से लाभ

इस बीच, बीड ज़िले के किसानों को सूखे का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शशिकांत इंगोले ने एक अनोखा प्रयोग किया है और कागजी नींबू का बगीचा उगाया है. इस बाग के कई उदाहरणों को अपनाकर, बीड ज़िले के कई किसान अब नींबू की फसलों की ओर रुख कर रहे हैं. नींबू को किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है और इसे सूखे से भी फर्क नहीं पड़ता. सूखा पड़ने पर भी नींबू से अच्छी पैदावार ली जा सकती है.

MORE NEWS

Read more!