हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के करसोग विकास खंड के पंज्याणू गांव की लीना शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि यदि नीयत साफ हो और सोच मजबूत, तो बदलाव लाया जा सकता है. लीना ने गांव की 20 महिलाओं को साथ लेकर एक कृषि समूह बनाया है और अब यह समूह पूरे क्षेत्र में प्राकृतिक खेती की मिसाल बन गया है. लीना शर्मा ने अपनी पांच बीघा जमीन पर बिना रसायनों के खेती शुरू की. उन्होंने मटर, आलू, लहसुन, धनिया, मेथी और गेहूं जैसी फसलें उगाईं- वो भी बिलकुल प्राकृतिक तरीके से. इस विधि में खर्च कम आया और फसल की गुणवत्ता भी बेहतरीन रही. यह देखकर आसपास की महिलाएं भी प्रेरित हुईं और अब इस नई राह पर चल पड़ी हैं.
लीना के नेतृत्व में बना यह 20 महिलाओं का समूह न केवल अपनी जमीनों पर खेती करता है, बल्कि मिल-जुलकर एक-दूसरे की मदद भी करता है. सभी महिलाएं मिलकर खेतों में काम करती हैं, एक-दूसरे को सिखाती हैं और साथ ही अपने-अपने घरों में जीवामृत, घनजीवामृत जैसे जैविक आदान तैयार करती हैं.
इस समूह की खेती की खास बात यह है कि यह पालेकर प्राकृतिक खेती विधि पर आधारित है. इसके लिए देसी गाय का गोबर और गोमूत्र इस्तेमाल होता है. लेकिन जब गांव में देसी गाय नहीं थी, तो एक अध्यापक ने मदद की. वे बच्चों के घरों से गोमूत्र इकट्ठा कर लाते थे और लीना व समूह की महिलाएं उसी से जैविक खाद तैयार करती थीं.
समूह की सदस्याएं जैसे शांता शर्मा, मीना शर्मा, सत्या देवी, तेजी शर्मा आदि अब लगभग 70 बीघा भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रही हैं. गेहूं, गोभी, चना, मटर और लहसुन जैसी फसलें बिना किसी रसायन के उगाई जा रही हैं.
तेजी शर्मा नाम की एक समूह सदस्या ने तो अब सेब की बागवानी भी इसी विधि से शुरू कर दी है. उन्होंने सेब के साथ-साथ धनिया, प्याज़, लहसुन और मटर को भी सह-फसलों के रूप में लगाया है. उन्हें उम्मीद है कि पैदावार बेहतरीन होगी.
कम खर्च, ज्यादा मुनाफा और ज़हरमुक्त फसल- इन खूबियों ने इस खेती को इलाके में तेजी से लोकप्रिय बना दिया है. लोग लीना शर्मा और उनके समूह से लगातार फोन पर संपर्क कर इस विधि को सीखना चाहते हैं. अभी तक ये समूह करीब 100 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ चुका है.
लीना शर्मा और समूह की मेहनत को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है. जून 2019 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने खुद लीना और सत्या देवी से बात की और उनके अनुभव जाने. यह इस समूह के लिए एक गौरव का क्षण था.
लीना शर्मा और उनका समूह आज सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणा बन चुका है. उनका सपना है कि पूरा क्षेत्र रसायन मुक्त खेती की ओर बढ़े. उनका यह प्रयास दिखाता है कि अगर नारी ठान ले, तो हर बदलाव संभव है.
पंज्याणू गांव की यह कहानी बताती है कि आज भी गांवों में हरियाली की क्रांति संभव है. बस जरूरत है एक पहल की, और बाकी लोग खुद-ब-खुद जुड़ते चले जाते हैं. प्राकृतिक खेती सिर्फ खेती नहीं, एक सोच है- सेहतमंद समाज और टिकाऊ भविष्य की.