जिसके पास अरबों की दौलत हो, 400 कमरे वाला घर हो, उसे काम करने की क्या जरूरत है? लोगों के मन में इतने अमीर होने पर यही खयाल आएगा. लेकिन ग्वालियर राजघराने में जन्म लेने के बावजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. राजघराने की परंपरा से अलग हटकर उन्होंने खेती-किसानी से जुड़े रहने का फैसला लिया है. दरअसल महाआर्यमन सिंधिया ने कारोबार जगत में कदम रखा है. पिता राजनीति के बड़े खिलाड़ी हैं, केंद्र सरकार में मंत्री हैं. विरासत में राजनीति भी मिली है, लेकिन उन्होंने अपने दोस्त सूर्यांश राणा के साथ मिलकर अपनी कंपनी शुरू की है. बीते साल उन्होंने अपना नया स्टार्टअप शुरू किया है. जानते हैं क्या है ये पूरी कहानी-
महाआर्यमन सिंधिया की कंपनी MyMandi लोगों को ताजे फल और सब्जियां उपलब्ध करवाती है. उनकी कंपनी MyMandi ताज़ी सब्ज़ियां और फल उपलब्ध करवाते हैं. उनकी कंपनी एक ऑनलाइन एग्रीगेटर है जो ताजे फल और सब्जियां सप्लाई करता है. कंपनी एक साथ बड़ी मात्रा में सब्जियां खरीदती है और फिर उसे सब्जी विक्रेताओं को भेजती है. यह स्टार्टअप स्केल मॉडल पर काम करता है. फिलहाल कंपनी की सेवाएं जयपुर, नागपुर, ग्वालियर और आगरा में उपलब्ध हैं. कंपनी का रेवेन्यू अभी एक करोड़ रुपये महीना है. वहीं इस साल के अंत तक पांच करोड़ होने का अनुमान है.
फिलहाल यह कंपनी 4 शहरों में जिसमें जयपुर, ग्वालियर, नागपुर और आगरा शामिल है. धीरे-धीरे इसका विस्तार देशभर के शहरों में करने का प्लान है. वहीं एक साल से भी कम वक्त में उनकी कंपनी का रेवेन्यू 1 करोड़ रुपये प्रति माह पर पहुंच गया है. इसे और आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें:- Good News: अब सब्जी की फसल खराब होने पर भी मिलेगी आर्थिक मदद, इस राज्य में लिया गया फैसला
महाआर्यमन सिंधिया को इस बिजनेस से इतना प्यार है कि वो खुद सामान खरीदने मंडी जाते हैं. पहचान छिपाने के लिए चेहरा ढक लेते हैं. उनका मकसद अपने स्टार्टअप के जरिए किसानों की मदद करना है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी कंपनी इस साल के अंत कर पांच करोड़ का टर्नओवर हासिल कर लेगी. साल 2023-24 के अंत तक उनका लक्ष्य मंथली 5 करोड़ का रेवेन्यू हासिल करना है.
महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह ही दून स्कूल से की है. उन्होंने गेल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. पढ़ाई के बाद उन्होंने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के साथ कुछ समय काम किया. दरअसल महाआर्यमन सिंधिया को म्यूजिक और खाने का बहुत शौक है. अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने कैंबेल नाम से म्यूजिक फेस्टिवल शुरू किया है. इसी तरह उन्होंने प्रवास नाम से एक कल्चरल इवेंट भी शुरू किया है.