भारी बारिश के साए में किसानों ने की करेली की खेती, अब लाखों में हो रहा मुनाफा

भारी बारिश के साए में किसानों ने की करेली की खेती, अब लाखों में हो रहा मुनाफा

Farmers Success Story: जमशेदपुर से सटे पटमदा में किसानों ने भारी बारिश के बावजूद करेला की खेती कर मिसाल पेश की है. झूलन गोराई और अन्य किसानों ने नई तकनीक से दो से तीन एकड़ में फसल लगाई. अब हर दो दिन में 10-15 क्विंटल करेला बेचकर वे लाखों में मुनाफा कमा रहे हैं और फसल से खुश हैं.

Jamshedpur Bitter Gourd FarmingJamshedpur Bitter Gourd Farming
क‍िसान तक
  • Jamshedpur,
  • Oct 18, 2025,
  • Updated Oct 18, 2025, 6:25 AM IST

जमशेदपुर से सटे इलाके पटमदा में इस बार किसानों ने भारी बारिश के बावजूद भी करेला की खेती की है. किसानों को काफी डर था कि आम फसलों की तरह करेला भी नुकसान देह फसल साबित ना हो, लेकिन नुकसान के डर के साथ फिर भी किसानों ने रिस्क लिया और अपने खेतों में करेले की बुवाई की. पहले किसान झूलन गोराई ने अपने दो एकड़ खेत में करेला की फसल लगाई. फिर देखते-देखते ही देखते अन्‍य किसान सुनील गोराई, रमन गोरी और कई लोगों ने अपने खेतों में इस बार करेले के बीज बो दिए.

डर के साए में लगा करेले के पौधे

किसानों ने कहा कि इस बार इतनी बारिश हुई कि हमें डर लग रहा था कि हमारी फसल नष्ट ना हो जाए, लेकिन ईश्वर ने साथ दिया और हमें करेला की बंपर पैदावार मिली है. हम हर एक दिन के बाद अपने दो एकड़ जमीन में 10 से 15 क्विंटल करेला तोड़कर बाजार में भेज रहे हैं. 

बाजार में 40 रुपये किलो का भाव मिल रहा

यहां के करेले की कीमत 40 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से आप समझ सकते हैं कि हमें हर एक दिन के बाद कितनी कीमत के करेले बाजार में भेज रहे हैं. किसानों ने कहा कि हमें करेले की खेती से लाखों में मुनाफा हो रहा है. हमने चार लाख रुपये की लागत से पौधे खरीद के लगाए थे और अब तक हमें 10 लाख से अधिक की कमाई हो चुकी है. हम काफी खुश हैं.

इलाके ने झेली है बहुत बारिश

किसान झूलन गोराई ने बताया कि यह पटमदा का इलाका है. हमने इस बार काफी बारिश झेली है. इस इलाके में हम जो भी बीज लग रहे थे, जो भी फसल-पौधे लगा रहे थे सब पानी में बह जा रहे थे. तब हमने नई तकनीक अपनाते हुए करेला की खेती शुरू की और इसमें हम काफी सफल रहे. आज मैं 2 एकड़ में करेला की बंपर खेती कर रहा हूं और हमें काफी मुनाफा हो रहा है. अब तक हमें लगता है कि हम 8 से 10 लाख रुपये करेले को बेचकर कमा चुके हैं.

वहीं, एक अन्‍य किसान युधिष्ठिर महतो ने कहा कि हम पटमदा के रहने वाले हैं. इस बार अपने खेतों में आपसी सहमति से तीन एकड़ में करेला के पौधे लगाए हैं, जिसमें हम इतने सफल हुए  कि पैदावार भी अच्छी हुई और आज हर एक दिन के बाद हम 10 से 15 क्विंटल करेला तोड़कर बाजारों में बेच रहे हैं, जिससे काफी मुनाफा हो रहा है. (अनूप सिन्‍हा की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!