Sahayak Farmer UP ऐप से कैसे कराएं फार्मर रजिस्ट्री, बेहद आसान स्टेप्स में समझिए

Sahayak Farmer UP ऐप से कैसे कराएं फार्मर रजिस्ट्री, बेहद आसान स्टेप्स में समझिए

एक बार फार्मर रजिस्ट्री होने और फार्मर आईडी मिल जाने के बाद आपके कई काम आसान हो जाएंगे. जैसे पीएम किसान जैसी स्कीम का पैसा बिना किसी रोकटोक के आपके खाते में जमा होता रहेगा. इससे ई-केवाईसी जैसे काम भी आसान होंगे. जमीन से जुड़ी सभी जानकारी अपडेट रहेगी. ये सभी जानकारी ऑनलाइन होने से आप कहीं से कभी भी इसे देख और समझ सकते हैं.

pm kisanpm kisan
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 30, 2025,
  • Updated Jan 30, 2025, 4:05 PM IST

कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी हो गया है. अगर फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त भी नहीं मिल पाएगी. फार्मर रजिस्ट्री के जरिये किसानों को एक यूनीक आईडी दी जाएगी जिसकी मदद से वे कृषि योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. सरकार ने देश के 10 राज्यों में फार्मर रजिस्ट्री बनाने का काम शुरू किया है जिसमें एक उत्तर प्रदेश भी है. किसान मोबाइल के अलावा जन सुविधा केंद्र जाकर भी फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं. 

आइए जान लेते हैं कि यूपी के किसान सहायक फार्मर ऐप के जरिये कैसे अपनी फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं. यह काम बेहद आसान है और आप अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं. आपको क्या करना है, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है.

सहायक फार्मर यूपी ऐप से रजिस्ट्री

1-सहायक रजिस्ट्री यूपी ऐप इंस्टॉल करें

  • गूगल प्ले स्टोर खोलें और उसमें फार्मर सहायक यूपी ऐप ढूंढें.
  • अब प्ले स्टोर से फार्मर सहायक यूपी ऐप को इंस्टॉल करें.

2- अपना डेमो अकाउंट बनाएं

  • अपने मोबाइल पर ऐप खोलें और साइन-अप ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
  • पूरा नाम दर्ज करें. यह नाम आधार वाला नाम ही होना चाहिए.
  • अब ऑथराइज बटन पर क्लिक करें.
  • इसी के साथ आपका एक डेमो अकाउंट बन जाएगा.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और वेरिफाई पर क्लिक करें.
  • मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें और कंफर्म करें.
  • जिले का नाम सेलेक्ट करें, उसमें उप-जिला या तालुका सेलेक्ट करें. इसके बाद पासवर्ड डालें. अंत में साइन अप करें.

3-फार्मर सहायक यूपी ऐप में साइन इन करें

  • अब साइन इन पेज पर लौटें.
  • यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें, जो पहले बनाया था.
  • कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • साइन इन बटन पर क्लिक करें. फिर रजिस्टर्ड फार्मर और न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा. आपको दूसरे विकल्प पर क्लिक करना है.

4- आवेदन फॉर्म भरें

  • सभी बेसिक डिटेल्स भरें. मोबाइल नंबर वेरिफाई करें. जमीन के स्वामित्व का विवरण भरें. निवास की जानकारी दें.
  • परिवार और अन्य सामाजिक जानकारी भरें.
  • दी गई सभी जानकारी को चेक करें, फिर सेव बटन पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें केवाईसी और ई-साइन पेंडिंग दिखाएगा.

5- e-KYC को पूरा करें

  • अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आधार वाले मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को दर्ज करें.
  • अब कंफर्म बटन दबाएं. इसके साथ ही फार्मर एनरोलमेंट आईडी जनरेट हो जाएगा.
  • अब आईडी और आवेदन की पीडीएफ कॉपी को सेव कर लें. इसी के साथ आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा. 24 घंटे बाद अपने एनरोलमेंट स्टेटस को चेक कर लें.

6-एनरोलमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

  • ऐप में एनरोलमेंट स्टेटस पेज पर जाएं.
  • यहां अपनी एनरोलमेंट आईडी दर्ज करें. आप आधार नंबर डाल कर भी स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • Show status बटन पर क्लिक करें.
  • इसी के साथ आपको पेंडिंग, कंफर्म्ड, रिजेक्टेड आदि स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

एक बार फार्मर रजिस्ट्री होने और फार्मर आईडी मिल जाने के बाद आपके कई काम आसान हो जाएंगे. जैसे पीएम किसान जैसी स्कीम का पैसा बिना किसी रोकटोक के आपके खाते में जमा होता रहेगा. इससे ई-केवाईसी जैसे काम भी आसान होंगे. जमीन से जुड़ी सभी जानकारी अपडेट रहेगी. ये सभी जानकारी ऑनलाइन होने से आप कहीं से कभी भी इसे देख और समझ सकते हैं.

 

MORE NEWS

Read more!