यूपी सरकार ने किसानों को किया आगाह: इन मोबाइल नंबरों से हो रही Fake Phone Call, तुरंत कराएं एफआईआर

यूपी सरकार ने किसानों को किया आगाह: इन मोबाइल नंबरों से हो रही Fake Phone Call, तुरंत कराएं एफआईआर

युवाओं को नौकरी दिलाने से लेकर कारोबार के लिए लोन पास कराने तक, तमाम तरह के Online Fraud के दायरे में अब किसान भी आ गए हैं. यूपी में पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप दिलाने का लालच देने वाले Fake Phone Call की शिकायतें मिलने के बाद शासन ने किसानों को आगाह किया है.

सौर पंप से किसानों को बहुत मदद मिल रही हैसौर पंप से किसानों को बहुत मदद मिल रही है
न‍िर्मल यादव
  • Lucknow,
  • Feb 07, 2024,
  • Updated Feb 07, 2024, 1:35 PM IST

फर्जी फोन कॉल के दायरे में अब किसान भी आ गए हैं. किसानों को इस तरह की फोन कॉल के जरिए किसान कल्याण से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं में भारी भरकम अनुदान दिलाने का लालच दिया जाता है. यूपी सरकार के संज्ञान में आए ताजा मामले में किसानों को फोन करके PM Kusum Yojana में आसान किस्तों में सोलर पंप दिलाने का झांसा दिया जा रहा है. राज्य सरकार के कृष‍ि निदेशालय ने कृष‍ि उप निदेशकों के माध्यम से किसानों के लिए परामर्श जारी कर फर्जी फोन कॉल करने वालों के जाल में न फंसने के लिए आगाह किया है.

इन नंबरों से आ रही कॉल

कृष‍ि विभाग के पीएम कुसुम योजना से जुड़े सोलर प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश के सभी मंडलों में तैनात कृष‍ि उपनिदेशकों को निर्देश जारी किया गया है. यूपी कृष‍ि निदेशालय में पीएम कुसुम योजना के नोडल अधिकारी सुरेश कुमार सिंह की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि किसानों को 7290912735 और 7037767569 सहित कुछ अन्य नंबरों से उन किसानों को फोन कॉल की जा रही है जिन्होंने कुसुम योजना में Solar Pump के लिए आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें, Solar Pump Subsidy: यूपी में किसानों के लिए अनुदान पर सोलर पंप पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

झांसे में न आएं किसान

विभाग ने प्रदेश में कृष‍ि विभाग के सभी उप निदेशकों को समाचार पत्र एवं अन्य संचार माध्यमों से इस बारे में अवगत कराने को कहा है. साथ ही किसानों को इस बात के लिए जागरूक करने को भी कहा है कि इस तरह के फोन नंबर से आने वाली संदिग्ध कॉल की सूचना तत्काल विभाग या पुलिस को दी जाए. जिससे यूपी पुलिस की Cyber Crime Branch में इनके विरुद्ध FIR दर्ज कर इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें, Solar Energy : यूपी में सौर ऊर्जा नीति के तहत सभी सरकारी इमारतें होंगी रूफ टॉप सोलर पैनल से लैस

गौरतलब है कि पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 1 Horsepower से लेकर 10 Horsepower तक की क्षमता वाले सोलर पंप 70 फीसदी तक अनुदान पर किसानों को दिए जाते हैं. हाल ही यूपी सरकार ने किसानों की सिंचाई लागत को कम करने के मकसद से इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया था. इसके तहत किसानों को सोलर पंप देने के लिए हर जिले के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं.

 

MORE NEWS

Read more!