Land Acquisition: यूपी में 15 मार्च तक मिल जाएगा जमीन अध‍िग्रहण से जुड़ा मुआवजा, CM योगी ने दिए निर्देश

Land Acquisition: यूपी में 15 मार्च तक मिल जाएगा जमीन अध‍िग्रहण से जुड़ा मुआवजा, CM योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों को विभिन्न चालू प्रोजेक्‍ट्स में लंबित भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की कार्रवाई 15 मार्च तक पूरी करने को कहा. बैठक में शासन के सीनियर अफसरों के साथ ही विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी और अन्‍य अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

UP CM MeetingUP CM Meeting
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 01, 2025,
  • Updated Mar 01, 2025, 6:10 PM IST

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. बैठक में शासन के सीनियर अफसरों के साथ ही विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी और अन्‍य अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों को विभिन्न चालू प्रोजेक्‍ट्स में लंबित भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की कार्रवाई 15 मार्च तक पूरी करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न जनपदों में चल रहीं केंद्र और राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की कार्रवाई 15 मार्च तक पूरी कर ली जाए.

समय से काम होना जरूरी: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकमहत्व से जुड़ी विकास परियोजनाओं की समयबद्धता आवश्यक है. इनसे रोजगार सृजन के साथ-साथ आम जनमानस के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सीएम ने कहा कि परियोजना में देरी से कॉस्ट रिवाइज करने की जरूरत पड़ती है, जिससे राजस्व पर बुरा असर पड़ता है. विकास परियोजनाओं के लिए जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण/मुआवजा वितरण की नियमित समीक्षा करते हुए प्रभावित किसानों/परिवारों से बातचीत करें. 

जिलाध‍िकारियो और आयुक्‍तों को समीक्षा के निर्देश 

सीएम ने कहा कि जिलाधिकारी हर हफ्ते और आयुक्त हर 15 दिन पर इसकी समीक्षा करें और मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय व संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नोट भेजें.  मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य नागरिक विकास चाहता है, उसे विकास के अच्छे परिणामों से अवगत कराएं, मुआवजा के लिए सर्किल रेट की जानकारी उसे पहले से ही प्रदान कर दी जाए.

'ग्रेटर नोएडा और गोरखपुर में हॉस्पिटल का काम समस हो पूरा'

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभ हो चुके प्रोजेक्ट्स में नोडल अधिकारियों की निश्चित रूप से तैनाती हो. साथ ही कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जाए. ग्रेटर नोएडा में ईएसआईसी द्वारा 350 और गोरखपुर में 100 बेड के हॉस्पिटल निर्माण की कार्रवाई को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाएं. इसमें आ रहीं समस्याओं का तत्काल समाधान भी निकाला जाए. ग्रेनो में हॉस्पिटल निर्माण से लगभग एक हजार प्रत्यक्ष तथा दो-तीन हजार अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा.

सीएम योगी ने कहा कि  विकास के कामों में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को चिह्नित करें और उनसे सख्ती से निपटें. उन्‍होंने वाराणसी से जुड़े कई विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली और इन कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और रोजगार सृजन ही हमारा लक्ष्य है. इसके लिए जीरो पेंडेंसी की अवधारणा पर कार्य करें.

MORE NEWS

Read more!