Solar Energy : यूपी में सौर ऊर्जा नीति के तहत सभी सरकारी इमारतें होंगी रूफ टॉप सोलर पैनल से लैस

Solar Energy : यूपी में सौर ऊर्जा नीति के तहत सभी सरकारी इमारतें होंगी रूफ टॉप सोलर पैनल से लैस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सौर ऊर्जा के भरपूर इस्तेमाल को लेकर देश में सूर्योदय योजना लागू करने की घोषणा के साथ ही यूपी में Solar Energy Policy 2022 को तत्परता से लागू करने की पहल की गई है. इस नीति के तहत राज्य में सभी सरकारी इमारतों को Roof Top Solar से लैस कर इन इमारतों को बिजली उत्पादक बनाया जाएगा.

Solar PanelsSolar Panels
न‍िर्मल यादव
  • Lucknow,
  • Feb 01, 2024,
  • Updated Feb 01, 2024, 2:42 PM IST

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने प्रदेश में सौर ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत सभी Government Buildings को Solar Energy से लैस करने का आदेश दिया है. उन्होंने इसकी कार्ययोजना को अंतिम रूप देते हुए सभी सरकारी इमारतों की छत पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा से बिजली की जरूरत पूरा करने के लिए 07 फरवरी तक नोडल अफसर तैनात करने को कहा है.

स्कूल कॉलेज भी नीति के दायरे में

मिश्र ने कहा कि सौर ऊर्जा नीति के तहत सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी इमारतों के अलावा प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को Rooftop Solar Penal से लैस करना है. इसके लिए सभी संबद्ध विभाग या तो स्वयं शासकीय व्यय से अपने विभागीय बजट में इस मद के लिए व्यवस्था कर लें. या फिर निजी कंपनियों के माध्यम से रेस्को मोड पर सोलर रूफटॉप स्थापित किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें, सीएम योगी ने किया दावा : किसानों की आय Crop Diversification अपनाने से हुई दोगुनी

नोडल अफसर करेंगे निगरानी

मिश्र ने निर्देश दिश कि इस नीति को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि इस काम की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी को तैनात किया जाए. उन्होंने इसके लिए प्रत्येक विभाग द्वारा आगामी 7 फरवरी तक स्टेट लेवल नोडल अफसर तैनात करने की समयसीमा तय कर दी.

ये भी पढ़ें, यूपी में मनरेगा मजदूर और स्वयं स‍हायता समूह बने Hitech Nursery Project के सारथी

उन्होंने कहा कि जिन विभागों में सोलर रुफ टाप स्थापित हो जाए, इसकी सूचना अनिवार्य रूप से UPNEDA को उपलब्ध करा दी जाये. बैठक में यूपीनेडा द्वारा बताया गया कि सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी भवनों तथा शिक्षण संस्थानों के भवनों में बीते साल 31 दिसंबर तक 145.85 मेगावॉट के सोलर रूफटॉप पैनल लगा दिए गए हैं. शेष इमारतों पर भी सोलर पैनल लगाने का काम तेज गति से जारी है.

MORE NEWS

Read more!