UP News: वानिकी नववर्ष मनाएगी योगी सरकार, आज से 75 जिलों से चलेगा सिल्वीकल्चरल ऑपरेशन, पढ़ें डिटेल्स

UP News: वानिकी नववर्ष मनाएगी योगी सरकार, आज से 75 जिलों से चलेगा सिल्वीकल्चरल ऑपरेशन, पढ़ें डिटेल्स

योगी सरकार ने 2023 में 36.15 करोड़ पौधे लगाकर इतिहास रचा था. सिर्फ दो दिन 22 जुलाई को 30,21,51,570 तथा स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को 5.94 करोड़ पौधे राजधानी लखनऊ समेत सभी 75 जनपदों में लगाए गए. 

UP: योगी सरकार ने 36.15 करोड़ पौधरोपण कर रचा इतिहास (फाइल फोटो)UP: योगी सरकार ने 36.15 करोड़ पौधरोपण कर रचा इतिहास (फाइल फोटो)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Oct 01, 2023,
  • Updated Oct 01, 2023, 9:30 AM IST

UP News: योगी सरकार वनों के सृजन-संरक्षण पर और तेजी से कदम बढ़ा रही है. यूपी में सफलतापूर्वक वृहद रूप से 36.15 करोड़ पौधरोपण करने के बाद योगी सरकार (Yogi government) अब वानिकी नववर्ष भी मनाएगी. सभी 75 जनपदों में समान रूप से पौधरोपण के पश्चात 1 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ के साथ ही सूबे के सभी 75 जनपदों में इसका वृहद आयोजन किया जाएगा. विभिन्न वानिकी कार्यों के संबंध में एक्टिविटी बुक का भी विमोचन होगा. साथ ही पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियान 2024 के लिए मिशन टीम भी अभी से घोषित होगी यानी कागजों से निकलकर योगीराज में यह नववर्ष अब जमीं पर भी दिखेगा.

वृक्षारोपण अभियान-2023 की मिशन टीम को मिलेगा इनाम 

वृक्षारोपण अभियान-2023 को सफल बनाने वाली मिशन टीम की हौसला अफजाई करने के बाद योगी सरकार अब उनका सम्मान भी करेगी. योगी सरकार के मार्गदर्शन में विभाग ने अगले वर्ष की तैयारी भी शुरू कर दी है. वानिकी नववर्ष के तहत 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ' जनअभियान 2024 के लिए मिशन टीम के गठन की घोषणा होगी. 

ये भी पढ़ें- UP Weather Updates: यूपी में अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावना, छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग का अलर्ट

वृक्षारोपण वर्ष 2023-24 के लिए नवगठित मिशन टीम को बेटन हस्तांतरित किया जाएगा. वृक्षारोपण वर्ष 2024 के लिए आईटी सेल द्वारा पीएमएस व एनएमएस साइट की लांचिंग होगी. साथ ही कॉफी टेबल बुक व विभिन्न वानिकी कार्यों के संबंध में एक्टिविटी बुक का विमोचन भी होगा. 

सिल्वीकल्चरल प्लान ऑफ ऑपरेशन का किया जाएगा क्रियान्वयन 

वानिकी नववर्ष के तहत 2023-24 के लिए तैयार की गई मुख्य लाटों को उप्र वन निगम को हस्तांतरण करने की कार्यवाही शुरू होगी. विभिन्न प्रभागों में अग्रिम मृदा कार्य व नर्सरियों में थैली भरान कार्य का शुभारंभ, विभिन्न प्रभागों के मुख्य पातन की लाटों के बाउंड्री रजिस्टर पर वन निगम के प्रतिनिधि द्वारा हस्तांतरण की कार्यवाही, प्रत्येक प्रभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए तैयार किए गए सिल्वीकल्चरल प्लान ऑफ ऑपरेशन का क्रियान्वयन पहली अक्टूबर 2024 से किया जाएगा. इसका उद्देश्य अगले वर्ष की कार्ययोजना तैयार कर उसे प्रभावी बनाना भी है.

विभागीय कर्मचारियों व आमजन को किया जाएगा जागरूक  

वानिकी नववर्ष के अनुसार सभी 75 जनपदों में कार्यक्रम होंगे. इसके तहत एक-एक नर्सरी चिह्नित कर वृक्षारोपण समिति के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित की जाएगी. 

ये भी पढे़ं- PM Kisan Scheme का अधिक से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ, UP में 15 अक्टूबर तक डोर-टू-डोर चलेगा अभियान

विभाग की तरफ से नर्सरी में पौध उगान, अग्रिम मृदा कार्य, वृक्षारोपण की सुरक्षा व देखरेख, सिल्वीकल्चरल (वनवर्धन) ऑपरेशन, कटान के लाटों की मॉर्किंग व पातन में सावधानियां, प्रभाग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण वानिकी कार्य, वन्य जीवों की सुरक्षा, मानव-वन्य जीव संघर्ष आदि में से किसी एक विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी. 

36.15 करोड़ पौधे लगाकर योगी सरकार ने रचा इतिहास 

योगी सरकार ने 2023 में 36.15 करोड़ पौधे लगाकर इतिहास रचा था. सिर्फ दो दिन 22 जुलाई को 30,21,51,570 तथा स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को 5.94 करोड़ पौधे राजधानी लखनऊ समेत सभी 75 जनपदों में लगाए गए. सीएम योगी ने 22 जुलाई को बिजनौर व मुजफ्फरनगर में गंगा किनारे पौधरोपण कर इस महाभियान का शुभारंभ किया था, जबकि 15 अगस्त को उन्होंने अमृत वाटिका, गोमती तट (झूलेलाल वाटिका के निकट) लखनऊ में पौधरोपण किया था.

 

MORE NEWS

Read more!