केंद्र सरकार ने अपनी सबसे बड़ी किसान स्कीम में बड़ा बदलाव किया है, ताकि किसानों को सहूलियत मिले. हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि स्कीम की. जिसकी केवाईसी का काम अब बहुत आसान कर दिया गया है. सरकार ने PM-Kisan ऐप में Face Authentification फीचर शुरू किया है. नया फीचर किसानों को वन-टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट की बजाय मोबाइल फोन पर अपना फेस स्कैन करके e-KYC प्रोसेस को पूरा करने की सुविधा देगा. अब तक, PM-Kisan बेनिफिशियरी का ई-केवाईसी बायोमेट्रिक्स के जरिए किया जाता था या आधार से जुड़े मोबाइल फोन नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड के जरिए किया जाता था.
अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6000 रुपये नहीं मिलेंगे. इसलिए फेस ऑथेंटिकेशन फीचर किसानों के लिए बहुत काम का है. आप ई-केवाईसी करवा लेंगे तो एक तरह से वेरिफिकेशन हो जाएगा और इस योजना की क़िस्त मिलती रहेगी. अब जानते हैं कि इस सुविधा का फायदा उठाने का पूरा प्रोसेस क्या है.
ये भी पढ़ें: देश के लाखों किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan की 15वीं किस्त, यहां जान लीजिए वजह
1-Online eKYC करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Google Play Store में जाना होगा. यहां आपको सर्च बॉक्स में PM Kisan Go टाईप करना होगा और सर्च करना होगा. इसके बाद आपको पीएम किसान ऐप मिल जाएगा.
2-अब आपको इस ऐप को Download और Install करना होगा.
3-इस ऐप को खोलें जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा- PM Kisan eKyc by Face Authentication.
4-अब आप यहां Login के ऑप्शन पर क्लिक करें.
5-इसके साथ ही आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जिस पर ऐसा लिखा होगा-PM Kisan eKYC by Face Authentication.
6-यहां मांगी जाने वाली जानकारी दर्ज करनी होगी और ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा.
7-इसके बाद PM Kisan eKYC by Face Authentication का डैशबोर्ड खुलेगा.
8-यहां आपको eKYC For Other Beneficiaries का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
9-क्लिक करने के बाद आपके सामने PM Kisan eKYC by Face Authentication का नया पेज खुलेगा.
10-यहां अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें.
11-फिर से PM Kisan eKYC by Face Authentication का पेज खुलेगा.
12-यहां आपको Scan Face के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर अपने चेहरे को स्कैन करना होगा. चेहरा स्कैन होते ही आपका PM Kisan Face eKYC हो जाएगा और आपको इसका मैसेज मिल जाएगा.
पीएम-किसान मोबाइल ऐप फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसमें जून 2023 में फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी का प्रावधान शुरू किया गया था. फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा वाला पीएम किसान मोबाइल ऐप किसानों को अपने मोबाइल फोन से आसानी से ई-केवाईसी पूरा करने में सक्षम बनाता है. यह ऐप एंड्रॉइड फोन के लिए Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. पायलट टेस्ट के दौरान, 2.0 लाख से अधिक किसानों ने पीएम-किसान मोबाइल ऐप के फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग करके देश भर में अपना ई-केवाईसी पूरा किया है. अभी तक लगभग 8.0 लाख किसानों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना ई-केवाईसी पूरा कर लिया है. इस नई सुविधा में किसानों को अपने चेहरे की स्कैनिंग से पहले डिजिटल सहमति देनी होती है.
ये भी पढ़ें: यूपी में अधिक से अधिक किसानों को PM Kisan Scheme से जोड़ने को तैयारी, कृषि बीज केंद्रों पर भी लगेंगे हेल्पडेस्क