PM Kisan में अपना बैंक खाता करना चाहते हैं अपडेट? इन 7 स्टेप्स में तुरंत करें अप्लाई

PM Kisan में अपना बैंक खाता करना चाहते हैं अपडेट? इन 7 स्टेप्स में तुरंत करें अप्लाई

14वीं किस्त जारी होने के बाद अब सभी लाभार्थियों को 15वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15वीं किस्त नवंबर महीने में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन नियमों की मानें तो किस्त जारी होने का समय नवंबर हो सकता है.

PM Kisan में अपना बैंक खाता ऐसे करें अपडेटPM Kisan में अपना बैंक खाता ऐसे करें अपडेट
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Sep 20, 2023,
  • Updated Sep 20, 2023, 9:26 AM IST

आज करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है. इस योजना की 14वीं किस्त पिछले महीने जारी की गई है. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये का फायदा मिलता है. यह रकम किसानों को किस्तों के जरिए दी जाती है. हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की रकम दी जाती है. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाती है. इसका मतलब यह है कि किसानों को इस योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी तरह की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.  सरकार ने पीएम किसान की 15वीं किस्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को अपडेट करना होगा. हालांकि इसके लिए आपको कहीं जाने या भागादौरी करने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे बड़ी आसानी से इसे पूरा कर सकते हैं, वो सिर्फ 7 आसान स्टेप्स का पालन करते हुए. क्या है वो स्टेप्स आइए जानते हैं.

7 स्टेप्स में करें अकाउंट अपडेट

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • “किसान कॉर्नर” विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से “आधार विफलता रिकॉर्ड एडिट करें” का विकल्प चुनें.
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और “डेटा प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें.
  • आपका डीटेल स्क्रीन पर दिखाई देगा. उसके बाद सभी जानकारी को चेक करें और “एडिट” बटन पर क्लिक करें.
  • अपने बैंक खाते का डीटेल अपडेट करें और "Save" बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. ओटीपी दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके बैंक खाते का डीटेल पीएम किसान योजना डेटाबेस में अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: क्या अगले महीने आने वाली है पीएम किसान की 15वीं किस्त? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

ऑफलाइन इस तरह करें खाता अपडेट

वहीं अगर आपको ऑनलाइन यह अपडेट करने में समस्या आ रही है तो आप अपने बैंक खाते के डीटेल को अपडेट करने के लिए निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या पीएम किसान सेवा केंद्र/लेखपाल/तहसीलदार/कृषि कार्यालय पर भी जा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक ले जाना होगा.

कब आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त

14वीं किस्त जारी होने के बाद अब सभी लाभार्थियों को 15वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15वीं किस्त नवंबर महीने में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन नियमों की मानें तो किस्त जारी होने का समय नवंबर हो सकता है.

 

MORE NEWS

Read more!