देशभर में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कई राज्यों में अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में अब ओडिशा का भी नाम जुड़ चुका है. दरअसल, ओडिशा सरकार राज्य की महिलाओं के लिए 'सुभद्रा योजना' की शुरुआत करने जारी है. दो दिन बाद यानी मंगलवार 17 सिंतबर को पीएम नरेंद्र मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे. योजना के तहत राज्य की 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को एक साल में दो किस्तों में कुल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना को पांच वर्षों के लिए शुरू किया गया है. इसकी अवधि वित्त वर्ष 2024-25 से लेकर 2028-29 तक है. राज्य सरकार ने इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.
पात्र महिलाओं को योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी. ऑनलाइन आवेदन सुभद्रा पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे. वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों, ब्लॉक कार्यालयों, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालयों, मो सेवा केंद्रों, कॉमन सर्विस सेंटर्स पर प्रिंटेड फॉर्म फ्री में दिए जाएंगे. बाद में आवेदक महिला को फॉर्म भरकर पास के ही मो सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करना होगा.
ये भी पढ़ें - धान पर MSP के साथ 800 रुपये बोनस की घोषणा, सीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 925 करोड़ रुपये मिले
बाद में सरकार अपने डेटाबेस से आवेदनों का सत्यापन और जांच करेगी. जमा किए गए फॉर्म और आधार में किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर आधार की जानकारी को ही अंतिम माना जाएगा. आवेदक महिला को सुभद्रा योजना के लिए अपनी पात्रता बताने के लिए स्वप्रमाणित करनी होगी. इसमें ई-केवाईसी की अहम भूमिका होगी. ई-केवाईसी प्रक्रिया आधार के माध्यम से फेस रिकग्निशन कर पूरी की जाएगी.
वहीं, अगर कोई लाभार्थी सुभद्रा योजना का लाभ नहीं लेना चाहती है तो वह सुभद्रा पोर्टल पर आवेदन कर इस योजना को छोड़ने का विकल्प चुन सकती है.