खेती के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र दे रही योगी सरकार, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

खेती के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र दे रही योगी सरकार, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

UP News: यूपी सरकार किसानों की खेती को बढ़ावा देने पर काम कर रही है. इसके लिए सरकार किसानों को सब्सिडी पर कृषि मशीन दे रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इसका लाभ कब तक ले सकते हैं. 

agriculture machine subsidyagriculture machine subsidy
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 28, 2025,
  • Updated Jun 28, 2025, 6:10 PM IST

किसानों के हित में काम करने को लेकर उत्तर प्रदेश अपनी एक नई पहचान बना रही है. दरअसल, यूपी सरकार किसानों की खेती को बढ़ाने पर काम कर रही है. साथ ही उत्पादन अधिक और लागत कम करने की योजना पर भी योगी सरकार काम कर रही है. इसी के तहत किसानों को कृषि ड्रोन और कृषि यंत्र यानी मशीनों की खरीद पर लगातार सब्सिडी दिया जा रहा है. ऐसे में राज्य में खेती-किसानी वाली मशीनों पर सब्सिडी लेने के लिए वर्तमान में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि किसान इसके लिए 12 जुलाई तक www.agridarshan.up.gov.in पर बुकिंग कर सकते हैं. इसी पोर्टल के जरिए ही पूरा विवरण लिया जा सकता है.

इस पोर्टल पर करना होगा आवेदन  

किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मुहैया कराने के लिए www.agridarshan.up.gov.in पर आवेदन करना होगा. बुकिंग 27 जून से शुरू हो गया है, जो 12 जुलाई तक चलेगा. पोर्टल पर किसान कॉर्नर के अंतर्गत यंत्र बुकिंग शुरू पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यंत्रों के विवरण, यंत्र बुकिंग और सब्सिडी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी.  

किसानों को दिया जा रहा सब्सिडी

कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू और अन्य योजना के हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के प्रमुख कृषि यंत्र और कृषि रक्षा उपकरण इत्यादि पर सब्सिडी दिया जा रहा है.  

इन कृषि मशीनों पर मिलेगा लाभ

कृषि विभाग के मुताबिक, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, फॉर्म मशीनरी बैंक, किसान ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, न्यूमेटिक प्लांटर, मेज सेलर, पॉपिंग मशीन, बैच ड्रायर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, आयल एक्सट्रैक्शन यूनिट/ मिनी एक्सट्रैक्शन यूनिट, शुगर केन सेटलिंग प्लांटर, शुगर केन पावर वीडर/इंटर रो कम इंट्रा रो वीडर (पीटीओ ऑपरेटेड) और अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है. 

MORE NEWS

Read more!