पीएम मोदी ने दी 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, झारखंड और बिहार के बीच चलेगी टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने दी 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, झारखंड और बिहार के बीच चलेगी टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने रांची एयरपोर्ट से जिन छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई हैं उनसे झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ होगा. इसमें देवघर और वाराणसी के बीच की वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है

Advertisement
पीएम मोदी ने दी 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, झारखंड और बिहार के बीच चलेगी टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेसपीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड की राजधानी रांची में एक साथ 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. हालांकि उनका यह कार्यक्रम आज जमशेदपुर में होना था. लेकिन भारी बारिश के कारण उनका जमशेदपुर दौरा रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही जमशेदपुर में प्रस्तावित उनका रोड शो भी रद्द कर दिया गया. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. उसके बाद पीएम मोदी के सभी कार्यक्रम रांची एयरपोर्ट से ऑनलाइन हो रहे हैं.  पर अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी परिवर्तन महारैली तय समय से होगी. 

आज  पीएम मोदी 660 करोड़ रुपये से अधिक के कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान झारखंड को पीएम मोदी कई सौगात दे सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी कई अन्य कार्यक्रम में भी आज यहां शामिल होंगे. रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे. वहीं छह वंदे भारत शुरू होने के बाद अब देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 60 हो गई है. 

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने MSP पर कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो किसान योजनाएं तेलंगाना- कर्नाटक में लागू करे

इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने रांची एयरपोर्ट से जिन छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई हैं उनसे झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ होगा. इसमें देवघर और वाराणसी के बीच की वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है जो दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच चलेगी. इसके अलावा टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मापुर-टाटानगर, गया हावड़ा,, देवघर वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा ट्रेन शामिल हैं. 

झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैंः पीएम मोदी

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आज कोल्हान में आयोजित पीएम मोदी की परिवर्तन महारैली अपने तय समय से ही होगी. इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था कि 'झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं. आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह 'वंदे भारत' को हरी झंडी दिखाने के साथ साथ  कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा । इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा. 

ये भी पढ़ेंः अब खेती में बचेगा पैसा और पानी, बिहार सरकार मल्चिंग लगाने पर दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी

तय समय पर होगी परिवर्तन महारैली

बता दें की पीएम मोदी बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में परिवर्तन महारैली को संबोधित करने वाले हैं. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. गोपाल मैदान में भव्य वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि इस परिवर्तन महारैली में एक लाख से अधिक लोग पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए आएंगे. पीएम मोदी की इस रैली को झारखंड में बीजेपी के विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रह है. इस दौरान पीएम मोदी के मंच पर झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन और अर्जुन मुंडा होंगे. 

 

POST A COMMENT