Small Business Idea: अब डेयरी खोलना हुआ और भी आसान, 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही सरकार

Small Business Idea: अब डेयरी खोलना हुआ और भी आसान, 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही सरकार

हरियाणा में हाईटेक डेयरी खोलने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. इस योजना के तहत बैंक हाईटेक डेयरी खोलने के लिए 5 साल के लिए 75 फीसदी लोन देगा. मिनी डेयरी योजना के तहत 10 दुधारू पशुओं तक की मिनी डेयरी खोलने पर पशु की कीमत पर 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है.

डेयरी खोलने में अब सरकार करेगी आपकी मददडेयरी खोलने में अब सरकार करेगी आपकी मदद
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 20, 2024,
  • Updated Aug 20, 2024, 12:31 PM IST

सरकार किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिनी डेयरी और हाईटेक डेयरी योजना चलाई जा रही है. इसके तहत पशुपालक किसानों और बेरोजगार युवाओं को डेयरी खोलने के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. किसान इस योजना के जरिए 5 पशु, 10 पशु या इससे अधिक की डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.

क्या है मिनी डेयरी योजना?

मिनी डेयरी योजना के तहत 10 दुधारू पशुओं तक की मिनी डेयरी खोलने पर पशु की कीमत पर 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. जबकि अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने की योजना के तहत दो या तीन पशुओं की डेयरी खोलने पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा, 3 से 5 देसी नस्ल की गायों की डेयरी इकाई स्थापित करने वाले पशुपालकों को गायों के खरीद मूल्य पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. वहीं, प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को देसी गाय रखने पर प्रति गाय 30 हजार रुपये वार्षिक अनुदान देने का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें: किसान मानधन योजना के जरिए हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे, कृषि मंत्रालय की किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

डेयरी खोलने के लिए मिलेगी सब्सिडी

हरियाणा में एडवांस डेयरी खोलने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. इस योजना के तहत एडवांस डेयरी खोलने के लिए बैंक लोन की ब्याज दर में छूट दी जाती है. इस योजना के तहत विभाग लोन की लागत के 75 प्रतिशत के बराबर ब्याज राशि 5 साल के लिए देता है. हरियाणा में वर्तमान में इस योजना के तहत राज्य में 13,480 डेयरियां खोली गई हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी 11 लाख दीदियों को देंगे योजना का सर्टिफिकेट, कृषि मंत्री बोले- हर बहन को लखपति क्लब में लाना लक्ष्य

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप हरियाणा के पशुपालक किसान हैं और डेयरी खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी. डेयरी पर सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आपको योजना के तहत आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. योजना के तहत आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी वो इस प्रकार हैं-

  • डेयरी पर सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र
  • आवेदक का एग्रीमेंट डीड
  • आवेदक द्वारा दिया गया शपथ पत्र
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक की दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • सरपंच और पटवारी की रिपोर्ट

यहां करें आवेदन

हरियाणा के किसान और बेरोजगार युवा जो डेयरी खोलना चाहते हैं, वे इसके लिए अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा. इसके लिए आवेदक अपने नजदीकी पशुपालन विभाग से संपर्क कर योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद आपके आवेदन पत्र और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. अगर सब कुछ सही रहा तो आपको डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा.

MORE NEWS

Read more!