
केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के इछावर से 10 हजार से ज्यादा किसानों के साथ लाड़कुई से लेकर भैरूंदा तक 20 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली. वहीं, शिवराज ने भैरूंदा में अलग-अलग विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित किया. साथ ही शिवराज सिंह ने सीएम राइज स्कूल के छात्रों से संवाद कर स्कूल बस का लोकार्पण किया.
इसके अलावा भैरूंदा में लाडली बहनों ने अपने भैया शिवराज की कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन मनाया और उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि, दुनिया में भाई-बहन के रिश्ते से पवित्र कोई रिश्ता हो नहीं सकता, मैं अपनी अंतिम सांस तक बहनों के विकास और कल्याण के लिए दिन और रात काम करता रहूंगा.
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, खेती अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा है, आत्मा को मैं दिल से ज्यादा चाहता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसान कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा है कि, मैं विकसित भारत बनाने के लिए तीन गुना ज्यादा मेहनत करूंगा. उनने कहा कि, मैं भी कृषि किसान कल्याण और ग्रामीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. खेती और गांव को विकसित करना हमारा संकल्प है.
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि, लाडली बहना के बाद हमारी अगली मंजिल है लखपति दीदी अभियान. हर बहन को लखपति क्लब में शामिल करना है. लखपति दीदी मतलब बहनों की सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा हो. प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि, 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाना है. उन्होंने कहा कि, 25 अगस्त को प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के जलगांव जा रहे हैं. यहां लखपति दीदीयों का बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी 11 लाख दीदियों को लखपति का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल में करुणाधाम आश्रम द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता कर पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वृक्षारोपण एक तपस्या है और आज तो प्रधानमंत्री ने भी आह्वान किया कि, “एक पेड़ मां के नाम” तो ऐसे ही धरती बचेगी और इसलिए इससे पवित्र कोई और काम नहीं हो सकता है. वृक्षारोपण अत्यंत पवित्र कार्य है, ये धरती केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है. भौतिक प्रगति की चाह में हमने इसका शोषण कर लिया और इसलिए अब क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं हमारे सामने हैं. इसलिए मेरे मन में भाव आया कि, मैं हर दिन एक पेड़ लगाउंगा. हम कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं, और पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं. इसलिए इतना इंतज़ाम तो कर लो जितना हमें जीने के लिए जरूरी है.
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विदिशा लोकसभा के इछावर और भैरूंदा के प्रवास पर थे. यहां तिरंगा यात्रा में सहभागिता कर जनसंवाद किया. प्रवास के दौरान गांव-गांव में लोगों ने शिवराज का भव्य स्वागत किया. जहां-जहां से भी शिवराज का काफिला गुजरा वहां-वहां बहनों ने शिवराज को राखी बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया. युवा-नौजवानों ने फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया तो बड़े-बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today