Sukanya Yojana: ये सरकारी स्कीम 1.5 लाख निवेश पर देती है 4.48 लाख का रिटर्न, ऐसे उठाएं फायदा 

Sukanya Yojana: ये सरकारी स्कीम 1.5 लाख निवेश पर देती है 4.48 लाख का रिटर्न, ऐसे उठाएं फायदा 

अभिभावक अपनी बेटी के नाम खाता खुलवाकर उसमें रकम निवेश कर सकता है, जो मेच्योरिटी के वक्त कई लाख रुपये में बदलकर मिलेगी. यदि 1.5 लाख रुपये योजना के तहत निवेश किए जाते हैं तो इसमें ब्याज दर लगकर यह रकम बढ़कर 4.48 लाख रुपये हो जाती है. 

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है.सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 07, 2023,
  • Updated Nov 07, 2023, 6:22 PM IST

केंद्र सरकार लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से 12 तरह की छोटी बचत योजनाएं चला रही है. इनमें एक है सुकन्या समृद्धि योजना, यह बालिकाओं को बेहतर भविष्य देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. अभिभावक अपनी बेटी के नाम खाता खुलवाकर उसमें रकम निवेश कर सकता है, जो मेच्योरिटी के वक्त कई लाख रुपये में बदलकर मिलेगी. यदि 1.5 लाख रुपये योजना के तहत निवेश किए जाते हैं तो इसमें ब्याज दर लगकर यह रकम बढ़कर 4.48 लाख रुपये हो जाती है. 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. योजना में निवेश टेन्योर 15 साल तक होता है. बेटी के बालिग होने पर यह रकम निकाली जा सकती है. यह योजना बेटियों की उच्च शिक्षा या शादी के लिए फंड जुटाने के इरादे से बेस्ट निवेश स्कीम के तौर पर देखी जाती है. कोई भी अभिभावक अपनी बेटियों के नाम पर खाता खोलकर योजना का लाभ ले सकते हैं. सुकन्या खाता किसी भी बैंक या डाकघर में खुलवाया जा सकता है. 

सरकार सुकन्या खाते ब्याज पर कितना देती है 

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को सरकार 8 प्रतिशत सालाना ब्याज दर का लाभ देती है. यह ब्याज दर प्रत्येक तिमाही में रिवाइज भी की जा सकती है. सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी जरूरी है. योजना के तहत लगातार 15 साल तक खाते में निवेश किया जाता है. बेटी की उम्र 21 साल होने पर खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं. योजना के तहत मिलने वाली रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री है.खास बात है कि सुकन्या अकाउंट जॉइंट भी खोला जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - Gold Purity: धनतेरस पर कहीं नकली सोना तो नहीं खरीद रहे आप? इन 4 तरीकों से करें पता

1.50 लाख जमा रकम मेच्योरिटी पर 4.48 लाख मिलेगी 

यदि आपकी बेटी की उम्र 2023 में 5 साल है तो आप सुकन्या योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं. इसके बाद सुकन्या खाते में सालाना 10,000 रुपये जमा कर सकते हैं. इस तरह से अकाउंट मेच्योरिटी के समय तक आप कुल 1,50,000 रुपये जमा कर चुके होंगे और इस रकम पर 8 फीसदी ब्याज दर के तहत 2,98,969 रुपये और जुड़ जाएगा. 2044 में मेच्योरिटी के समय आपको कुल रकम 4,48,969 रुपये मिलेगी.

MORE NEWS

Read more!