PM Kisan Yojana: आपके खाते में नहीं आई पीएम किसान की 19वीं किस्त? तो तुरंत करें ये काम

PM Kisan Yojana: आपके खाते में नहीं आई पीएम किसान की 19वीं किस्त? तो तुरंत करें ये काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा जारी हो गया है. मगर देश में उन किसानों की संख्या भी काफी अधिक है जिसके खाते में अब तक पीएम किसान की 19वीं किस्त नहीं आई है. ऐसे में अगर आपका पैसा भी अटक चुका है और आप इसको लेकर परेशान हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ें. 

PM Kisan, PM Kisan YojanaPM Kisan, PM Kisan Yojana
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 25, 2025,
  • Updated Feb 25, 2025, 2:03 PM IST

किसानों के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का सोमवार को सफलतापूर्वक 6 साल पूरा हो गया. साथ ही पीएम मोदी ने सोमवार को देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान की 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर से जारी की. बैंक खाते में आई 19वीं किस्त से किसान काफी खुश हैं. वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में अब तक पीएम किसान की 19वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. ऐसे किसानों को क्या करना चाहिए और क्या है पैसा नहीं आने का कारण, आइए जानते हैं.

अटकी रह सकती है किस्त

आपको बता दें, देश में उन किसानों की संख्या भी काफी अधिक है जिनके खाते में अब तक पीएम किसान की 19वीं किस्त नहीं आई है. ऐसे में अगर आपका पैसा भी अटक चुका है और आप इसको लेकर परेशान हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. 

अपात्र लोगों का अटक गया पैसा 

19वीं किस्त का पैसा उन किसानों के खाते में नहीं आया है जो इस योजना के पात्र नहीं हैं और फिर भी गलत तरीके से पीएम किसान योजना से जुड़े थे और किस्त मिलने की उम्मीद कर रहे थे. विभाग ने ऐसे लोगों की पहचान कर उनके नाम लाभार्थी सूची से हटा दिए हैं और उनके आवेदन रद्द कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप इस सूची में हैं तो जाहिर सी बात है कि आपकी 19वीं किस्त अटक गई होगी और आपको भविष्य में भी इसका लाभ नहीं मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने PM KISAN की 19वीं किस्त जारी की, किसानों के खाते में आए 22000 करोड़ रुपये

इस वजह से भी रुक सकता है पैसा

अगर आपने अब तक ई-केवाईसी का काम नहीं करवाया है. यानी अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है या आपका काम अधूरा है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह गए होंगे. विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि ई-केवाईसी का काम करवाना अनिवार्य है. ऐसे में जिन लोगों ने यह काम नहीं करवाया है उनकी किस्त अटक सकती है.

eKYC के अलावा जिन किसानों ने जमीन का वेरिफिकेशन नहीं कराया है उनकी किस्त भी अटक सकती है. यह काम करवाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसमें किसानों की जमीन का वेरिफिकेशन होता है.

ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन के अलावा जिन किसानों ने आधार लिंकिंग का काम नहीं कराया है, उनकी किस्त भी अटक सकती है. इसमें किसानों को अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराना होता है. अगर आपने यह काम नहीं कराया है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नेचुरल फार्मिंग की ओर बढ़ रहे हरियाणा के किसान, 24 हजार नए किसानों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया

वेबसाइट पर चेक करें स्टेटस

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अपने वेब ब्राउज़र में https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • लाभार्थी स्थिति पर जाएं. वहां आधार नंबर या मोबाइल नंबर से खोजें. इसके बाद Get Data पर क्लिक करें.
  • यहां वेबसाइट आपको लाभार्थी की स्थिति दिखाएगी कि आप पैसे पाने के लिए पंजीकृत हैं या नहीं.

MORE NEWS

Read more!