PM-Kisan Status Check: पीएम क‍िसान योजना का पैसा आया या नहीं...ऐसे चेक करें स्टेटस

PM-Kisan Status Check: पीएम क‍िसान योजना का पैसा आया या नहीं...ऐसे चेक करें स्टेटस

अब आधार या मोबाइल नंबर डालकर नहीं पता क‍िया जा सकता पीएम क‍िसान योजना की क‍िस्त म‍िलने का स्टेटस. कृषि मंत्रालय ने इस सुव‍िधा को खत्म कर द‍िया है. अब क‍िसान अपने रज‍िस्ट्रेशन नंबर के जर‍िए स्टेटस चेक कर पाएंगे. अगर रज‍िस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो हम आपको दूसरे व‍िकल्प बताएंगे.

पीएम किसान योजना का ऐसे चेक करें स्टेटस (File Photo) पीएम किसान योजना का ऐसे चेक करें स्टेटस (File Photo)
सर‍िता शर्मा
  • Delhi ,
  • Jul 27, 2023,
  • Updated Jul 27, 2023, 5:03 PM IST

पीएम किसान सम्मान न‍िध‍ि योजना के लाभार्थियों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त मिलती है. इसी कड़ी में आज यानी 27 जुलाई को 14वीं किस्त जारी कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर से 8.5 करोड़ क‍िसानों को 17000 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जारी की. लेक‍िन, यह पैसा आपके अकाउंट में अभी आया है या नहीं इसे चेक करना अब आसान नहीं रहा है. पहले पीएम क‍िसान योजना के पोर्टल पर जाकर आधार या मोबाइल नंबर डालकर पता चल जाता था क‍ि कौन सी क‍िस्त आई है और कौन सी नहीं. जो पैसा ट्रांसफर क‍िया गया है उसका क्या स्टेटस है, लेक‍िन अब केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय ने आधार और मोबाइल नंबर से म‍िलने वाली इस सुव‍िधा को खत्म कर द‍िया है. अब क‍िसान अपने रज‍िस्ट्रेशन नंबर के जर‍िए स्टेटस चेक कर पाएंगे.

पीएम क‍िसान योजना के पोर्टल पर नो योर स्टेटस का बटन द‍िया गया है. ज‍िसमें रज‍िस्ट्रेशन नंबर डालेंगे फ‍िर कैप्चा डालेंगे तब स्टेटस की जानकारी होगी. द‍िक्कत की बात यह है क‍ि रज‍िस्ट्रेशन नंबर क‍ितने क‍िसानों को पता होगा? इसल‍िए अच्छा है क‍ि पैसा आने या न आने का दूसरा व‍िकल्प अपनाएं. अगर आप शर्तों को पूरा कर रहे हैं तो हर हाल में पैसा आएगा. पीएम क‍िसान पोर्टल पर भले ही स्टेटस देखना आसान नहीं रहा लेक‍िन, जब दूसरे व‍िकल्प मौजूद हैं तो क्यों च‍िंता करना. आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में 14वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं.  

इसे भी पढ़ें: Sulphur Coated Urea: सल्फर कोटेड यूर‍िया से क‍िसानों को क्या होगा फायदा? 

मैसेज द्वारा कर सकते हैं चेक 

पीएम किसान योजना की14वीं किस्त जारी हो चुकी है और वो पैसे आपके बैंक खाते में पहुंच गए होंगे. ऐसे में आपको बैंक की तरफ से किस्त के पैसे मिलने का मैसेज आया होगा. इसके अलावा सरकार की तरफ से भी किस्त जारी होने का मैसेज सभी लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय यह मैजेज भेजता है. ऐसे में आप इन मैसेज के जरिए किस्त के बारे में जान सकते हैं. 

अब रज‍िस्ट्रेशन नंबर से स्टेटस चेक करने की दी गई है सुव‍िधा.

एटीएम से चेक कर‍िए स्टेटस 

किसी कारण अगर आपको मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है तो थोड़े समय बाद भी आ सकता है. अगर फिर भी मैसेज नहीं आता है तो आप सीधे अपने नजदीकी एटीएम में जाकर अपना बैलेंस चेक करें. मिनी स्टेटमेंट निकालकर भी जान सकते हैं कि आपके खाते में 14वीं किस्त के पूरे पैसे आए या नहीं.

पासबुक में करवाएं एंट्री

अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो ऐसे में फिर आप अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं. इससे भी आपको आसानी से पता चल जाएगा कि किस्त के 2 हजार रुपये आए हैं या नहीं. नहीं आए हैं तो अपने लेखपाल या कृष‍ि अध‍िकारी से संपर्क करें. अगर किसी कारण आपके पास मैसेज नहीं आया है, तो आपके पास जो बैंक का एक मिस्ड कॉल नंबर है उसकी सेवा लें. आपका बैलेंस घर बैठे पता चल जाएगा.

इन नंबरों पर करें संपर्क

अगर आपके पास कृष‍ि योग्य जमीन है. आप आयकरदाता नहीं हैं, आप बड़े सरकारी अध‍िकारी नहीं हैं और संवैधान‍िक पद पर नहीं बैठे हैं तो आप इस योजना के हकदार हैं. सारे दस्तावेज सही होने के बावजूद पैसा नहीं आया है तो पीएम क‍िसान योजना के नंबर 155261 और 011-24300606 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 87 दिन में 86 क्विंटल पैदावार देगी मक्के की ये किस्म, जान‍िए इसकी खास बातें

MORE NEWS

Read more!