PM Kisan: ऐसे करें पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन, सरकार के बताए इन स्टेप्स को करें फॉलो

PM Kisan: ऐसे करें पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन, सरकार के बताए इन स्टेप्स को करें फॉलो

धानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 06 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है. ये राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में भेजी जाती है. अब तक योजना के तहत 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं.

ऐसे करें पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशनऐसे करें पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Nov 10, 2023,
  • Updated Nov 10, 2023, 2:29 PM IST

देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. इन किसानों को जीवन जीने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. देश के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की स्कीम चलाई जाती है. ये स्कीम किसानों के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए शुरू की जाती हैं. ऐसी ही एक स्कीम है जिसे भारत सरकार ने किसानों के लिए शुरू किया था. ये स्कीम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 06 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है. ये राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में भेजी जाती है. अब तक योजना के तहत 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे. जो किसान इस स्मीक से जुड़ना चाहते हैं. वो यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से तुरंत पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं..

इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन

  • स्टेप 1: सबसे पहले किसान ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद किसान अपनी भाषा चुनें.
  • स्टेप 4: अब आप क्षेत्र का विकल्प चुनें, 
  • स्टेप 5: अब आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban और ग्रामीण क्षेत्र के किसान हैं तो Rural फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें.
  • स्टेप 6: फिर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें.
  • स्टेप 7: अब अपने आधार नंबर, फोन नंबर और राज्य को सेलेक्ट करें.
  • स्टेप 8: इसके बाद अपनी जमीन का विवरण भरें.
  • स्टेप 9: फिर जमीन से जुड़े दस्तावेज अपलोड करके सेव करें.
  • स्टेप 10: इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ओटीपी पर जाकर फॉर्म सबमिट कर दें. 

15 नवंबर को आएगी 15वीं किस्त

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को करेंगे, जिसमें 08 करोड़ किसानों को यह क़िस्त DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में दिया जाएगा.

क्या है पीएम किसान योजना? 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी मदद करने की एक पहल है. पीएम मोदी ने 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इस केंद्रीय योजना की शुरुआत की थी. योजना के हिस्से के रूप में सभी छोटे और सीमांत किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान की जाती है. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.

MORE NEWS

Read more!