PM Kisan: खत्म हुआ इंतजार, 8 करोड़ क‍िसानों के खातों में डाले गए 2-2 हजार रुपये

PM Kisan: खत्म हुआ इंतजार, 8 करोड़ क‍िसानों के खातों में डाले गए 2-2 हजार रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जिसे पीएम-किसान (PM-Kisan) योजना के नाम से भी जाना जाता है. योजना के तहत सालाना किसानों के बैंक खातों में कुल 6,000 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है. वहीं पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (pm kisan samman nidhi 13th installment) आज कर्नाटक के बेलगावी से जारी हुई है.

पीएम मोदी ने जारी किया देश के करोड़ किसानों के खाते में PM-Kisan की 13वीं किस्त पीएम मोदी ने जारी किया देश के करोड़ किसानों के खाते में PM-Kisan की 13वीं किस्त 
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Feb 27, 2023,
  • Updated Feb 27, 2023, 5:12 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की शुरुआत की थी. PM-Kisan योजना का उद्देश्य देशभर के भूमिधारक किसान परिवारों को सहायता प्रदान करना है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pm kisan samman nidhi yojana) के तहत योजना के सभी लाभार्थी किसान को 2,000 रुपये की 13वीं किस्त जारी की है. पीएम-किसान योजना (PM-Kisan Scheme) के तहत आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 16,800 करोड़ रुपये जमा किया गया है. वहीं पीएम-किसान की 13वीं किस्त (Pm kisan samman nidhi yojana 13 kist) की बहुप्रतीक्षित किस्त कर्नाटक के बेलगावी जारी की गई है.

इस मौके पर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव, मनोज आहूजा उपस्थित रहें. वहीं इस कार्यक्रम में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों सहित लगभग एक लाख से अधिक लोगों उपस्थित हुए.

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (pm kisan samman nidhi 13th installment)

पीएम किसान योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी. वहीं पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (pm kisan samman nidhi 13th installment) आज कर्नाटक के बेलगावी से जारी हुई है.

इसे भी पढ़ें- Weather Update: गर्मी के सितम के बीच IMD की चेतावनी, अगले पांच दिनों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश 

आठ करोड़ किसानों को मिला 13वीं किस्त का पैसा (Pm kisan samman nidhi yojana 13 kist)

पीएम किसान योजना के तहत हर साल देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है. इस योजना की 11वीं किस्त का लाभ देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिला था, लेकिन 17 अक्टूबर 2022 को जब 12वीं किस्त जारी हुई थी तब लगभग 8 करोड़ किसानों को ही इसका पैसा मिला था. बाकी किसानों को ई-केवाईसी, आधार और लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन के आधार पर योजना लाभार्थी सूची से बाहर निकाल दिया गया था. वहीं पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (pm kisan samman nidhi 13th installment) में आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 16,800 करोड़ रुपये की राशि हुई है.

पीएम किसान योजना क्या है? (what is pm kisan samman nidhi scheme)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जिसे पीएम-किसान योजना के नाम से भी जाना जाता है, केंद्रीय सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इस योजना की शुरुआत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए की गई है. वहीं योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. किसानों को यह राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाती है.

MORE NEWS

Read more!