Weather Update: गर्मी के सितम के बीच IMD की चेतावनी, अगले पांच दिनों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश 

Weather Update: गर्मी के सितम के बीच IMD की चेतावनी, अगले पांच दिनों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में फरवरी के महीने में ही गर्मी का अहसास होने लगा है. अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा 28 फरवरी से 2 मार्च के दौरान पंजाब, 1 और 2 मार्च के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update: गर्मी के सितम के बीच IMD की चेतावनी, अगले पांच दिनों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश अगले पांच दिनों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में फरवरी के महीने में ही गर्मी का अहसास होने लगा है. अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है. वहीं आज दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा 28 फरवरी से 2 मार्च के दौरान पंजाब, 1 और 2 मार्च के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां 

आज जम्म-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा एक नए पश्चिमी विक्षोभ के 28 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है. इस वजह से 28 फरवरी से 2 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. 

इसे भी पढ़ें - PM-Kisan: आठ करोड़ से अधिक किसानों को म‍िलेगा 16,800 करोड़ रुपये का तोहफा

वहीं 28 फरवरी से 2 मार्च के दौरान पंजाब, 1 और 2 मार्च के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 1 मार्च को कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान

अगले 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. 

इसे भी पढ़ें- ‘एक्शन हीरो’, ‘एक विलेन’ और ‘पठान’... लेकिन कहां गया हिंदी फिल्मों से किसान?

फसलों को हो सकता है नुकसान 

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में दिन के उच्च तापमान की वजह से गेहूं की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि गेहूं की फसल फुटाव अवधि के करीब पहुंच रही है, जोकि तापमान के प्रति संवेदनशील अवधि होता है. फूल आने और पकने की अवधि के दौरान उच्च तापमान से उपज में कमी आती है. अन्य खड़ी फसलों और बागवानी पर समान प्रभाव हो सकता है.

 

मौसम विभाग का किसानों के लिए सलाह

मौसम विभाग की ओर से किसानों को सलाह दी गई है कि वे जांच लें कि फसल तनाव में है या नहीं,तनाव की स्थिति में हल्की सिंचाई की जा सकती है. वहीं उच्च तापमान के प्रभाव को कम करने के लिए, मिट्टी की नमी के संरक्षण और मिट्टी के तापमान को बनाए रखने के लिए सब्जियों की फसलों की दो पंक्तियों के बीच की जगह में मल्च सामग्री डालें.

इसे भी पढ़ें

POST A COMMENT