ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सेवाओं और बीमा सुविधाओं का लाभ देने के लिए जन धन योजना चलाई जा रही है. योजना के तहत खाताधारकों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर और 30 हजार रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जा रहा है. इसके अलावा भी कई तरह की सुविधाएं इस योजना के तहत लाभार्थियों तक पहुंचाई जा रही हैं. देशभर में 8.50 लाख बैंक मित्रों के जरिए लोगों के जनधन खाते खोले जा रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना महिलाओं की प्रगति का आधार बनी है. कुल खाताधारकों में आधे से ज्यादा संख्या महिला खाताधारकों की है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार 29 अक्टूबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना महिलाओं की प्रगति का आधार बन चुकी है. इस योजना के तहत अकेले मध्य प्रदेश की 3.7 करोड़ महिलाओं को उनके खुद के बैंक खाते खोले जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 67% जनधन खाते ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं.
पीएम जन धन योजना ने इस साल अगस्त में 9 साल पूरे किए हैं और अब तक 50.76 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. पीएम जनधन पोर्टल के अनुसार जनधन खाते खुलवाने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है.कुल खातों में 56 प्रतिशत से अधिक खाते महिलाओं के हैं.इन खातों में अगस्त में जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2 महीने में बढ़कर अब 29 अक्टूबर तक 2.06 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है. इस तरह 2 माह में जमा राशि 3 करोड़ बढ़ गई है.