केसीसी कार्डधारकों के लिए फसल बीमा की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक और कैसे उठाएं PMFBY का लाभ

केसीसी कार्डधारकों के लिए फसल बीमा की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक और कैसे उठाएं PMFBY का लाभ

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार पीएम फसल बीमा योजना की शुरूआत जनवरी 2016 में की गई थी. इन 8 वर्षों के दौरान 70 करोड़ से अधिक किसानों के आवेदन मिले हैं. इनमें से 19.67 करोड़ से अधिक किसान आवेदनों को फसल मुआवजा दिया गया है. अब केसीसी कार्ड धारकों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी गई है.

फसलों के नुकसान पर किसानों को मुआवजा देने के लिए पीएम फसल बीमा योजना चल रही है. फसलों के नुकसान पर किसानों को मुआवजा देने के लिए पीएम फसल बीमा योजना चल रही है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Aug 20, 2024,
  • Updated Aug 20, 2024, 1:11 PM IST

खरीफ सीजन में फसलों की बंपर बुवाई दर्ज की गई है. चावल, दाल, गन्ना समेत अन्य फसलों के रकबे में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. प्राकृतिक रूप से फसलों के नुकसान पर किसानों को मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना चला रही है. केंद्र ने केसीसी कार्ड धारक किसानों के लिए योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. केसीसी कार्ड धारक किसानों को 5 दिन का समय और मिल गया है. 

25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का मौका 

केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाया है. पहले यह तिथि 16 अगस्त तक थी, लेकिन उस समय तक बड़ी संख्या में किसान रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे. इसलिए किसानों को राहत देते हुए सरकार ने रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अगस्त 2024 कर दिया है. 

फसलों को सुरक्षित करें किसान 

आधिकारिक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अंतिम तिथि बढ़ाने की जानकारी साझा की गई है. कहा गया है कि केसीसी धारक ध्यान दें. विशेष संतृप्ति अभियान के तहत अपनी खरीफ फसलों को सुनिश्चित करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. आज ही अपनी फसलों को फसल बीमा से सुरक्षित कर लें. आपकी खरीफ फसलों का बीमा कराने की समय सीमा 25 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है. इस अवसर को न चूकें. 

किसान कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

  1. बैंक- किसानों से अपील की गई है कि केसीसी कार्ड धारक अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाएं और पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें. 
  2. वेबसाइट - इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर खुद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. 
  3. हेल्पलाइन नंबर- किसानों को योजना का लाभ देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14447 जारी किया गया है, जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 

फसल बीमा योजना के लिए 9 करोड़ आवेदन 

पीएम फसल बीमा योजना के तहत करीब 4 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते लोकसभा सेशन के दौरान बताया कि पीएम किसान फसल बीमा योजना के आवेदन बढ़कर दोगुने हो गए हैं. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 8.69 करोड़ आवेदन आए हैं. जबकि, पीएम फसल बीमा योजना का लाभ 3.97 करोड़ किसानों को मिला है. 

8 वर्षों में 20 करोड़ किसानों को मिला मुआवजा 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के ओर से कहा गया है कि पीएम फसल बीमा योजना की शुरूआत जनवरी 2016 में की गई थी. इन 8 वर्षों के दौरान 70 करोड़ से अधिक किसानों के आवेदन मिले हैं. इनमें से 19.67 करोड़ से अधिक किसान आवेदनों को फसल मुआवजा दिया गया है. इसके तहत 1.64 लाख करोड़ से अधिक राशि का बीमा क्लेम भुगतान किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!