मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल ने क‍िसानों के ल‍िए खड़ी की परेशानी, MSP पर कैसे ब‍िकेगी फसल? 

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल ने क‍िसानों के ल‍िए खड़ी की परेशानी, MSP पर कैसे ब‍िकेगी फसल? 

Meri Fasal Mera Byora Portal: भारतीय क‍िसान यून‍ियन (चढूनी) ने राज्य सरकार को एक पत्र ल‍िखकर खरीफ फसलों के रज‍िस्ट्रेशन के ल‍िए दोबारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को खोलने की मांग की है. ताक‍ि बाकी क‍िसानों भी हो रज‍िस्ट्रेशन. एमएसपी पर फसल बेचने में न आए परेशानी. 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रज‍िस्ट्रेशन के ब‍िना एमएसपी पर नहीं ब‍िकेगी फसल (Photo-Haryana Government).  मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रज‍िस्ट्रेशन के ब‍िना एमएसपी पर नहीं ब‍िकेगी फसल (Photo-Haryana Government).
ओम प्रकाश
  • New Delhi ,
  • Sep 16, 2023,
  • Updated Sep 16, 2023, 1:01 PM IST

हर‍ियाणा में खरीफ फसलें ब‍िकने के ल‍िए लगभग तैयार हैं. खासतौर पर बाजरा और धान. लेक‍िन, एक समस्या यह है क‍ि मेरी फसल मेरा ब्योरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल पर कई क‍िसानों का अब तक रज‍िस्ट्रेशन नहीं हुआ है. ऐसे वो अपनी उपज नहीं बेच पाएंगे. सरकार ने पहले से ऐसी शर्त लगा रखी है क‍ि जब तक इस पोर्टल पर रज‍िस्ट्रेशन नहीं होगा तब तक कोई भी क‍िसान अपनी फसल एमएसपी पर नहीं बेच सकता. यही नहीं खराब फसल का मुआवजा भी नहीं ले सकता. अब पोर्टल पर रज‍िस्ट्रेशन और ब्यौरा देने की यही शर्त कई क‍िसानों के गले की फांस बन गई है. ऐसे में अब पोर्टल को दोबारा खोलने के ल‍िए भारतीय क‍िसान यून‍ियन (चढूनी) ने राज्य सरकार को एक पत्र ल‍िखा है. ताक‍ि ज‍िन क‍िसानों का अब तक रज‍िस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनका रज‍िस्ट्रेशन हो जाए. ज‍िससे उनकी फसल एमएसपी पर ब‍िकने में कोई परेशानी न आए. 

कृषि व‍िभाग के निदेशक को ल‍िखे पत्र में संगठन के अध्यक्ष गुरनाम स‍िंह चढूनी ने कहा है क‍ि इस साल हर‍ियाणा में आई बाढ़ और पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण काफी किसान 'मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल' पर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करने से वंचित रह गए हैं. बाढ़ के कारण काफी किसानों ने दोबारा फसल की बिजाई की है, जिससे वे किसान पोर्टल पर फसल दर्ज नहीं कर पाए. दूसरी बात यह है क‍ि आख‍िरी बार जब पोर्टल खुला था तब उसमें फसल दर्ज करने में काफी तकनीकी दिक्कत आ रही थी. इसल‍िए बहुत से किसान अपनी फसल का पूरा ब्यौरा दर्ज नहीं कर पाए. 

इसे भी पढ़ें: GI Tag Rice: बासमती के त‍िल‍िस्म से मुक्त‍ि के ल‍िए तड़प रहे खुशबूदार व‍िशेष चावल

कैसे म‍िलेगा मुआवजा...सरकार दे जानकारी

चढूनी ने कहा क‍ि इसल‍िए सरकार इस पोर्टल को दोबारा खोले. ताकि किसान अपनी खरीफ की फसलों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करवा सके. फ‍िर मंडियों में अपनी फसल बिना किसी परेशानी के बेच सके. बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें खराब हो गई थीं और उनमें से कुछ किसानों ने दोबारा फसल लगाई है, सरकार द्वारा उन किसानों को 7000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की घोषणा की गई है. इस प्रकार का मुआवजा लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा, इसके लिए सरकार ने क्या नियम व हिदायतें जारी की हैं इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसकी जानकारी प्रदेश के किसानों दी जाए तो प्रभाव‍ित लोगों को आर्थ‍िक राहत म‍िल सकेगी.

इस पोर्टल का फायदा क्या है? 

  • एक ही जगह पर खेती से जुड़ी सभी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता.  
  • खाद, बीज, ऋण व कृषि उपकरणों की सब्सिडी लेने में आसानी. 
  • फसल की बिजाई-कटाई का समय व मंडी संबंधित जानकारी. 
  • प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर मुआवजा द‍िलवाना. 
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल की ब‍िक्री की सुव‍िधा. 

इस नंबर पर ले सकते हैं मदद 

हर‍ियाणा सरकार के मुताब‍िक क‍िसान भाई सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से शाम को 6 बजे तक टोल फ्री नंबर (18001802060) पर संपर्क करके पोर्टल से संबंध‍ित जानकारी ले सकते हैं. रज‍िस्ट्रेशन के ल‍िए भी मदद मांग सकते हैं. मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत 5 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी. यह पोर्टल जमीन के रिकॉर्ड के साथ इंटीग्रेटेड है. इससे सरकार यह जान पाती है क‍ि क‍िस क‍िसान के पास क‍ितनी जमीन है और उसमें कौन सी फसल लगाई गई है. 

क‍िसान के ब्यौरा का होता है वेर‍िफ‍िकेशन

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान ऑनलाइन ब्यौरा दर्ज करता है क‍ि उसने कौन सी फसल लगाई है और उसका एर‍िया क्या है. इसके बाद राज्य सरकार पटवारी से उसका फिजिकल वेरिफिकेशन करवाती है. ज‍िलों में इस काम के ल‍िए पटवार‍ियों को टैबलेट द‍िए गए हैं. ज‍िससे लोंगिट्यूडऔर लेटिट्यूड डिटेल के साथ वास्तविक समय के आधार पर रिपोर्ट तैयार होती है. इसी के आधार पर तय होता है क‍ि कौन सा क‍िसान क‍ितनी फसल एमएसपी पर बेच पाएगा.  

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सेब, अखरोट और बादाम को लेकर भारत का बड़ा फैसला, जान‍िए फायदा होगा या नुकसान? 

MORE NEWS

Read more!