राज्य सरकार ने खोला खजाना, बारिश प्रभावित 22 लाख किसानों के लिए 1700 करोड़ का मुआवजा मंजूर

राज्य सरकार ने खोला खजाना, बारिश प्रभावित 22 लाख किसानों के लिए 1700 करोड़ का मुआवजा मंजूर

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए मुआवजा वितरण के लिए 1700 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी है. यह राशि 2023 में बारिश से प्रभावित किसानों को दी जाएगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023-24 के दौरान राज्य के लिए ‘कृषि और संबद्ध गतिविधियां’ क्षेत्र में 1.9 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में 7.6 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है.

राज्य सरकार ने खोला खजानाराज्य सरकार ने खोला खजाना
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 27, 2024,
  • Updated Jun 27, 2024, 6:11 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए मुआवजा वितरण के लिए 1700 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी है. यह राशि 2023 में बारिश से प्रभावित किसानों को दी जाएगी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने 27 जून को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023-24 पेश की. सर्वेक्षण के अनुसार 2023-24 के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था के अनुरूप 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. राज्य आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि अखिल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में राज्य का औसत हिस्सा सबसे अधिक 13.9 प्रतिशत है. वहीं, अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2023-24 के लिए सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 40 लाख 44 हजार 251 करोड़ होने की उम्मीद है.

कृषि क्षेत्र में 1.9 प्रतिशत वृद्धि

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023-24 के दौरान राज्य के लिए ‘कृषि और संबद्ध गतिविधियां’ क्षेत्र में 1.9 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में 7.6 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है. इसके अलावा, 2023-24 के अनुसार जीएसडीपी में राजकोषीय घाटे का प्रतिशत 2.8 प्रतिशत, जीएसडीपी में राजस्व घाटा 0.5 है.

ये भी पढ़ें:- ये पौधा कराएगा 3 लाख रुपये तक की कमाई, कृषि वैज्ञानिक कर रहे रिसर्च, छत्तीसगढ़ में शुरू होगी खेती

किसानों को 1700 करोड़ का मुआवजा

सिंचाई योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं और किसान समर्पित पहलों के कार्यान्वयन के अलावा, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जनवरी से अक्टूबर, 2023 के दौरान असामयिक/भारी बारिश से प्रभावित 22.74 लाख किसानों को 17 सौ करोड़ से अधिक का मुआवजा मंजूर किया गया है. रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है कि खरीफ-2023 के दौरान बारिश के अभाव की स्थिति के कारण 2 हजार 443 करोड़ से अधिक का मुआवजा मंजूर किया गया है.

लड़कों के लिए भी लाई जाए योजना

विधानसभा सत्र का दौरा करने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं लाने की योजना बना रही है, जिनमें से एक मध्य प्रदेश की तरह लाडली बहना योजना है. मैं इसका स्वागत करता हूं और लड़कों के लिए भी यह योजना लाने की मांग करता हूं. भेदभाव क्यों? आज महिलाएं कई घरों को चला रही हैं. लड़कियों और लड़कों दोनों को इसका लाभ मिलना चाहिए.

किसानों का कृषि ऋण माफ करें

इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने राज्य में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा भी उठाया, "रिपोर्ट बताती है कि राज्य में औसतन प्रतिदिन नौ किसान आत्महत्या करते हैं और अमरावती में औसतन प्रतिदिन एक किसान आत्महत्या करता है. सीएम शिंदे ने कहा था कि किसानों की आत्महत्या नहीं होगी. हमारे सीएम एक अमीर किसान हैं, वे हेलीकॉप्टर से खेती करने जाते हैं. लेकिन राज्य सरकार की ओर से किसानों को 10,022 करोड़ रुपये का मुआवजा लंबित है. मैं मांग करता हूं कि सरकार को चुनाव से पहले किसानों को कृषि ऋण माफी देनी चाहिए.

MORE NEWS

Read more!