आलू समेत कई सब्जियों और फलों को फफूंद रोग से बचाएंगे ये 2 प्रोडक्ट, पौधे के विकास और उपज बढ़ाने में भी मददगार

आलू समेत कई सब्जियों और फलों को फफूंद रोग से बचाएंगे ये 2 प्रोडक्ट, पौधे के विकास और उपज बढ़ाने में भी मददगार

एफएमसी इंडिया ने फफूंद रोधी दो नए प्रोडक्ट वेल्ज़ो (VELZO) और कोसुइट (COSUIT) लॉन्च किए हैं, जो फसल चक्र की शुरुआत से ही फलों और सब्जियों की फसलों को विनाशकारी फफूंद रोगों से बचाने में मददगार हैं.

Advertisement
आलू समेत कई सब्जियों और फलों को फफूंद रोग से बचाएंगे ये 2 प्रोडक्ट, पौधे के विकास और उपज बढ़ाने में भी मददगारफलों और सब्जियों में फंफूद रोग किसानों के लिए बड़ी समस्या बनता है.

फलों और सब्जियों में फंफूद रोग बड़ी समस्या बनता है, इससे छुटकारा दिलाने के लिए कृषि क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एफएमसी इंडिया ने दो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि इन फूफूंदरोधी दवाओं के इस्तेमाल से पौधों के विकास को गति मिलेगी और उत्पादन में बढ़त होगी. बताया गया है कि अंगूर, टमाटर, आलू , धान समेत कई फसलों में इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

कृषि विज्ञान कंपनी एफएमसी इंडिया ने फफूंद रोधी दो नए प्रोडक्ट वेल्ज़ो (VELZO) और कोसुइट (COSUIT) लॉन्च किए हैं, जो फसल चक्र की शुरुआत से ही फलों और सब्जियों की फसलों को विनाशकारी फफूंद रोगों से बचाने में मददगार हैं. दोनों उत्पाद भारतीय फल और सब्जी किसानों को फसल रोगों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने, उपज के नुकसान को रोकने और क्वालिटी को बनाए रखने में मददगार करने के लिए तैयार किए गए हैं.

आलू-अंगूर समेत कई फसलों में कारगर

वेल्जो (VELZO) का इस्तेमाल अंगूर, टमाटर और आलू की फसलों में किया जा सकता है. इससे ब्लाइट और डाउनी फफूंदी रोगों का कारण बनने वाले ओमीसीट फफूंद से सुरक्षा मिलती है. इसकी मदद से पौधे स्वस्थ होंगे और उत्पादन बढ़ सकेगा. रोग प्रतिरोध के प्रबंधन के लिए एक अत्यधिक प्रभावी टूल के रूप में काम करता है. कहा गया है कि इसके इस्तेमाल से किसानों को अधिक उपज मिलने की संभावना बढ़ती है. 

फफूंद रोगों पर लंबे समय के लिए नियंत्रण 

कोसुइट (COSUIT) का इस्तेमाल अंगूर, धान, टमाटर, मिर्च और चाय जैसी व्यावसायिक फसलों में किया जा सकता है. यह फफूंद रोगों से प्रभावी सुरक्षा के लिए खास समाधान है. यह एक मॉडर्न फॉर्मूलेशन है, जो तुरंत रोग नियंत्रण करने में मददगार है. यह फफूंद रोगों पर बेहतर और लंबे समय के लिए नियंत्रण करता है. 

कृषि समस्याओं के मॉडर्न सॉल्यूशन लाती है कंपनी

एफएमसी इंडिया के अध्यक्ष रवि अन्नावरपु ने कहा कि एफएमसी इंडिया में हम मॉडर्न सॉल्यूशन के माध्यम से कृषि समस्याओं को दूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों प्रोडक्ट बेहतर फॉर्मूलेशन से बने हैं और रोग नियंत्रण करने में कारगर हैं. एफएमसी इंडिया किसानों को ऐसे उपकरण उपलब्ध कराती है जो उनकी उपज को बढ़ाते हैं और अधिक एग्रीकल्चर इकोसिस्टम में योगदान करते हैं.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT