महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए साल 2025 में सोलर ऑपरेटेड स्प्रे पंप योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को फसलों पर छिड़काव के लिए आधुनिक और इको-फ्रेंडली उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. खास बात यह है कि इन पंपों पर सरकार 100 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. महाराष्ट्र सरकार की यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और खेती की लागत घटाने की दिशा में बड़ा कदम है. अगर आप महाराष्ट्र के किसान हैं और फसल संरक्षण के लिए किफायती और टिकाऊ समाधान चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ उठाना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.
सरकार ने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. किसान सीधे अपने मोबाइल फोन से महा-डीबीटी (MahaDBT) पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले इस तरह की योजनाओं में लाभार्थियों का चयन लॉटरी सिस्टम से होता था, लेकिन इस बार सरकार ने इसे 'फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व' आधार पर लागू किया है. यानी जितनी जल्दी आवेदन करेंगे, उतनी जल्दी लाभ मिलेगा.
यह योजना किसानों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, क्योंकि इससे न केवल लागत घटेगी बल्कि खेती के काम में समय की बचत भी होगी.आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक का इस्तेमाल करके किसान अपनी फसल की सुरक्षा आसानी से कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें-