केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये का लाभ दिया जाता है. यह राशि किसानों को किस्त के आधार पर दी जाती है. अब तक सरकार इस योजना की 15वीं किस्त जारी कर चुकी है. ऐसे में करोड़ों किसान योजना की 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योजना की रकम फरवरी से मार्च के बीच किसानों के खाते में डाल दी जाएगी. यह रकम सीधे किसानों के बैंक में ट्रांसफर की जाती है.
पीएम किसान योजना का लाभ देश के कई करोड़ किसानों को मिलता है. कई किसान अभी भी इस योजना में शामिल नहीं हैं. ऐसे में सरकार लगातार अनुरोध करती है कि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठाएं. अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है तो आप इसका स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं.
आप इस योजना का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर डालना होगा. आप आधार नंबर के जरिए आसानी से पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी कराया हुआ है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: अपने आधार से भी चेक कर सकते हैं पीएम किसान का बैलेंस, जानें आसान प्रोसेस
पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी पूरी कर ली है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द e-KYC पूरा कर लेना चाहिए.