अन्न भंडारण योजना पर यूपी के सीएम आदित्‍यनाथ ने दिए खास निर्देश, जानें खास स्‍कीम के बारे में   

अन्न भंडारण योजना पर यूपी के सीएम आदित्‍यनाथ ने दिए खास निर्देश, जानें खास स्‍कीम के बारे में   

इस योजना की शुरुआत 11 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जा चुकी है, जहां प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) स्तर पर गोदाम बनाए गए हैं. अब इस मॉडल को पूरे देश में फैलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 35 जिलों में 96 स्थानों पर गोदाम बनने हैं. सरकार ने 15 नवंबर 2025 तक की समय सीमा तय की है ताकि वित्तीय प्रक्रिया पूरी हो जाएं.

Wheat Mandi Wheat Mandi
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 16, 2025,
  • Updated Sep 16, 2025, 1:46 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की मेहनत की उपज को सुरक्षित रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अन्न भंडारण योजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाए, ताकि खेतों से निकला अनाज लंबे समय तक सुरक्षित रह सके और किसानों को बाजार में बेहतर दाम मिल सके.  

अनाज बर्बादी की चुनौती

भारत में हर साल भारी मात्रा में अनाज पैदा होता है, लेकिन भंडारण की कमी के कारण उसका बड़ा हिस्सा खराब हो जाता है. बरसात, नमी और चूहों जैसी समस्याओं से किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है. इसी समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया है और इसे सहकारिता क्षेत्र से जोड़ने का निर्णय लिया है. योगी आदित्यनाथ का कहना है कि आधुनिक गोदाम किसानों की समृद्धि की नींव हैं और इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए. 

योजना का रोडमैप

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना की शुरुआत 11 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जा चुकी है, जहां प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) स्तर पर गोदाम बनाए गए हैं. अब इस मॉडल को पूरे देश में फैलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 35 जिलों में 96 स्थानों पर गोदाम बनने हैं. सरकार ने 15 नवंबर 2025 तक की समय सीमा तय की है ताकि वित्तीय प्रक्रिया पूरी हो जाएं. वहीं जनवरी 2026 से निर्माण कार्य की शुरुआत होगी और अप्रैल 2026 तक सभी गोदामों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. 

किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा

  • खेतों में पैदा अनाज अब खुले में रखने की जरूरत नहीं होगी.
  • गोदामों में रखे अनाज पर मौसम का असर नहीं पड़ेगा. 
  • किसान अपने अनाज को तब तक रोक सकेंगे जब तक उन्हें बाजार में उचित दाम न मिलें. 
  • बिचौलियों पर निर्भरता घटेगी और आय में इजाफा होगा. 

सहकारिता आंदोलन का हिस्‍सा 

यह योजना सिर्फ गोदाम निर्माण तक सीमित नहीं है. इसे सहकारिता आंदोलन से भी जोड़ा जा रहा है. पैक्स को कंप्यूटरीकृत कर आधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा ताकि हर किसान सीधे इससे जुड़ सके. हाल ही में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सहकार से समृद्धि' के मंत्र को ध्यान में रखते हुए इस योजना से हर किसान और ग्रामीण परिवार को जोड़ना प्राथमिकता है. 

ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा

अन्न भंडारण योजना से न केवल किसानों को राहत मिलेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में नए रोजगार भी पैदा होंगे. गोदामों के साथ कस्टम हायरिंग सेंटर, प्रोसेसिंग यूनिट्स और उचित मूल्य की दुकानें भी स्थापित की जाएंगी. इससे युवाओं को कृषि, डेयरी और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में काम के अवसर मिलेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!