झारखंड के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 14 अगस्त से झारखंड में घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग की जाएगी. इसके साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ भी मिलने लगेगा. जुलाई महीने के बिल में जिन उपभोक्ताओं की खपत 200 यूनिट तक होगी, उन्हें किसी प्रकार का बिल नहीं जमा करना होगा. मीटर रीडर उनका बिल निकालेंगे, जिसमें 200 यूनिट तक खपत होने पर भुगतान में शून्य लिखा होगा. यानी उन उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.
झारखंड में बुधवार से घरेलू उपभोक्ताओं का बिल निकाला जाएगा. शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के वैसे उपभोक्ता, जो 200 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. झारखंड की राजधानी रांची में पांच लाख 36 हजार 564 घरेलू उपभोक्ता हैं. इनमें 4.33 लाख उपभोक्ता हर माह लगभग 200 यूनिट तक ही बिजली का इस्तेमाल करते हैं. इन्हें फ्री बिजली का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- फसलों पर कीटों के प्रकोप की मिलेगी रियलटाइम जानकारी, IIT-Indore ने बनाया ये मोबाइल ऐप
वहीं, जानकारी के अनुसार, राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 45,77,616 है. इनमें 41,44,634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. इसके एवज में राज्य सरकार हर महीने फ्री बिजली योजना के लिए 344.36 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सरकार ये राशि सब्सिडी के रूप में झारखंड बिजली वितरण निगम को देगी.
झारखंड सरकार वर्तमान समय में 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर सब्सिडी देती है. इसके लिए उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं, 400 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करने पर 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा.
मुफ्त बिजली योजना के तहत 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी आदि नहीं लगेंगे. साथ ही जिन घरों में बिजली की खपत 200 यूनिट तक होगी, उनका बिल पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा.
1. सरकार यह राशि सब्सिडी के रूप में बिजली वितरण निगम को उपलब्ध कराएगी.
2. जिन उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक अलग-अलग श्रेणी में सब्सिडी का लाभ मिल रहा था, वह मिलता रहेगा.
3. 201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दी जाएगी.
4. 401 यूनिट प्रति माह से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने पर 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा.