Income Tax: बजट में टैक्स पर बड़े बदलाव, बुजुर्गों को छूट मिली पर आपको कमाई पर कितनी होगी बचत, समझिए

Income Tax: बजट में टैक्स पर बड़े बदलाव, बुजुर्गों को छूट मिली पर आपको कमाई पर कितनी होगी बचत, समझिए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आयकर टैक्स में छूट देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने आयकर में बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये सालाना तक की कमाई करने वालों को टैक्स फ्री कर दिया है.

आयकर छूट की घोषणा के बाद टैक्स स्लैब में बदलाव हुआ है.आयकर छूट की घोषणा के बाद टैक्स स्लैब में बदलाव हुआ है.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Feb 01, 2025,
  • Updated Feb 01, 2025, 1:53 PM IST

नौकरी पेशा को राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आयकर स्लैब में बदलाव की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने आयकर में बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक सालाना कमाई करने वालों को टैक्स फ्री कर दिया है. यानी उन्हें टैक्स नहीं देना होगा. जबकि, बुजुर्गों के लिए छूट का बड़ा ऐलान करते हुए उनके लिए टैक्स छूट बढ़ाकर 1 लाख तक कर दिया है.

12 लाख कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ी घोषणा. 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा. इससे पहले 7 लाख रुपये तक सालाना कमाई वालों को टैक्स छूट मिली हुई थी. सरकार ने स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है.  

न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते आएगा 

वित्तमंत्री ने कहा कि न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे. इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया है. बुजुर्गों के लिए छूट का बड़ा ऐलान किया गया है. बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दी गई है. चार साल तक अपडेटेड रिटर्न भर पाएंगे बुजुर्ग. 10 लाख टीसीएस की सीमा की गई. टीडीएस लिमिट 6 लाख रुपये की गई है. 

टैक्स, इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट और बीपीएन फिनकैप (BPN Fincap) के डायरेक्टर एके निगम ने बताया कि सरकार के टैक्स छूट के फैसले से नौकरी पेशा वर्ग को काफी फायदा मिलने वाला है. उन्होंने इसे बड़ा बदलाव बताया है.

अब कितनी कमाई पर कितनी बचत होगी 

8 लाख तक की कमाई वालों को 30 हजार रुपये बचेंगे. 
9 लाख तक की कमाई वालों को 40 हजार रुपये बचेंगे. 
10 लाख तक की कमाई वालों को 50 हजार रुपये बचेंगे. 
11 लाख तक की कमाई वालों को 65 हजार रुपये बचेंगे. 
12 लाख तक की कमाई वालों को 80 हजार रुपये बचेंगे. 
18 लाख वालों की 70 हजार रुपये की बचत होगी. 
25 लाख तक की कमाई करने वालों की 1.10 लाख रुपये की बचत होगी. 

बजट 2025 में घोषणा के बाद अब कितना बदला टैक्स स्लैब 

0-4 लाख कमाई पर 0 फीसदी टैक्स
4-8 लाख कमाई पर 5 फीसदी टैक्स
8-12 लाख कमाई पर 10 फीसदी टैक्स
12-16 लाख कमाई पर 15 फीसदी टैक्स
16-20 लाख की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स
20-24 लाख की कमाई पर 25 फीसदी टैक्स
24 लाख से ज्यादा कमाई पर 30 फीसदी टैक्स

पुरानी टैक्स स्लैब दरें 

2024 बजट में घोषित की गई टैक्स स्लैब दर 

0 से 3 तक लाख तक आमदनी पर कोई टैक्स नहीं 
3 से 7 लाख तक आय पर 5% आयकर 
7 से 10 लाख तक आय पर 10% आयकर 
10 लाख से 12 लाख तक आय पर 15% आयकर 
12 लाख से 15 लाख तक आय पर 20% आयकर 
15 लाख से ज्यादा की आय पर 30% आयकर  

इससे पहले लागू रही न्यू टैक्स स्लैब दर (New Tax Slab- 2023)-

0 से तीन लाख पर 0 फीसदी
3 से 6 लाख तक आय पर 5 फीसदी
6 से 9 लाख तक आय पर 10 फीसदी
9 से 12 लाख तक आय पर 15 फीसदी
12 से 15 लाख तक आय पर 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा आय पर 30 फीसदी (अब ये टैक्स स्लैब खत्म कर दी गई है.) 

ओल्ड टैक्स स्लैब (Old Tax Slab) 

2.5 लाख तक आय पर- 0% आयकर 
2.5 लाख से 5 लाख तक की आय पर - 5% आयकर 
5 लाख से 10 लाख तक की आय - 20% आयकर 
10 लाख से ऊपर कमाई पर- 30% आयकर   
 

MORE NEWS

Read more!