Rabi Crops: रबी फसलों की बुआई से पहले UP के सभी जिलों में बनेंगे हेल्पडेस्क, जानें किसानों को क्या होगा फायदा

Rabi Crops: रबी फसलों की बुआई से पहले UP के सभी जिलों में बनेंगे हेल्पडेस्क, जानें किसानों को क्या होगा फायदा

सरकार की ओर से जिलों को 20 दिसंबर 2023 तक अपने मौजूदा खरीफ सर्वेक्षकों (वर्तमान में पोर्टल पर अनुपलब्ध के रूप में दर्शाया गया है) को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नए सर्वेक्षकों के लिए क्रेडेंशियल दिसंबर अंत तक बनाए जाने होंगे. 

UP में 31 दिसंबर तक किसानों को होगा खरीफ मानदेय का भुगतानUP में 31 दिसंबर तक किसानों को होगा खरीफ मानदेय का भुगतान
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Dec 22, 2023,
  • Updated Dec 22, 2023, 2:28 PM IST

UP Farmers News: रबी सीजन में कई फसलें लगाई जाती हैं. इन फसलों में गेहूं, सरसों, चना, मसूर आदि शामिल हैं. इन फसलों की पैदावार से किसान भाई अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार ने प्रदेश भर में बोई जाने वाली फसलों के सटीक आंकड़े जुटाने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे का सहारा लिया है. इसके तहत रबी, खरीफ और जायद सीजन में बोई जाने वाली फसलों का फील्ड टू फील्ड सर्वे कराया जाता है. इस कड़ी में रबी सीजन की फसलों की बुआई का सर्वे शुरू होने से पहले किसानों की सहायता के लिए यूपी सरकार ने दिसंबर माह के अंत तक जिला हेल्पडेस्क बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही टीम के सदस्यों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ उनका हेल्पडेस्क नंबर upagristack@gmail.com के साथ साझा किया जाएगा. 

31 दिसंबर तक खरीफ मानदेय का भुगतान

सरकार की ओर से जिलों को 20 दिसंबर 2023 तक अपने मौजूदा खरीफ सर्वेक्षकों (वर्तमान में पोर्टल पर अनुपलब्ध के रूप में दर्शाया गया है) को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नए सर्वेक्षकों के लिए क्रेडेंशियल दिसंबर अंत तक बनाए जाने होंगे. इसके साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है की प्रशिक्षण ऐप पर अभ्यास होता रहना चाहिए. हाल ही में जिला और एनआईसी लेवल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. बजट आवंटन की प्रक्रिया भी जारी है. सर्वेक्षकों का बैंक खाता पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है ताकि उनके खरीफ मानदेय का भुगतान 31 दिसंबर, 2023 से पहले किया जा सके.

गेहूं की फसल से किसानों को अच्छा मुनाफा

रबी सीजन की बात करें और उसमें  हूं का नाम ना आए तो ये कैसे सम्भव है. गेहूं रबी सीजन की सबसे प्रमुख फसल है. ये प्रमुख खाद्यान्न फसल है जिसका उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. गेहूं की बुवाई नवंबर- दिसंबर के माह में की जाती है. ये फसल को फरवरी-मार्च के महीने में पक जाती है. गेहूं की पैदावार अच्छी होती है व यह किसानों को अच्छा मुनाफा देती है.

रबी की प्रमुख फसल चना

रबी सीजन की प्रमुख फसल में चना भी शामिल है. चना एक प्रमुख दलहन फसल है और इसका इस्तेमाल दाल बनाने के लिए होता है. इसकी बुवाई नवंबर- दिसंबर के दौरान की जाती है और ये फरवरी के महीने में पक जाती है. चना की फसल किसानों को अच्छा मुनाफा देती है.

सरसों की बुवाई भी नवंबर- दिसंबर

सरसों की फसल भी रबी की प्रमुख फसल है. ये एक तिलहन फसल है और इसका तेल खाना पकाने, औषधीय और अन्य औद्योगिक कार्यों में इस्तेमाल होता है. सरसों की बुवाई भी नवंबर- दिसंबर के महीने में होती है और ये जनवरी-फरवरी के महीने में पक कर तैयार हो जाती है. सरसों की पैदावार अच्छी होने पर किसानों को बढ़िया मुनाफा मिलता है. रबी सीजन में फसलों की बुवाई करने से पहले किसान भाई अपने खेत की मिट्टी की जांच जरूर करवाएं. साथ ही इन फसलों के लिए सही बीज और उर्वरक का चयन करना भी जरूरी है. 

 

MORE NEWS

Read more!