छत पर आसानी से उगाएं फल-फूल और सब्जियां‍, मात्र 2200 में पौधों के साथ सरकार देगी इतने गमले...

छत पर आसानी से उगाएं फल-फूल और सब्जियां‍, मात्र 2200 में पौधों के साथ सरकार देगी इतने गमले...

'छत पर बागवानी योजना' से सरकार शहरी क्षेत्र के घरों में सब्जी, फल फूलों आदि की बागवानी को बढ़ावा देना चाहती है. सरकार इस योजना के तहत लोगों को मात्र 2200 रुपये में पौधों के साथ गमले दे रही है. ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

छत पर बागवानी योजनाछत पर बागवानी योजना
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Apr 10, 2025,
  • Updated Apr 10, 2025, 10:55 AM IST

मौजूदा समय में तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण और खेती योग्य जमीन की कमी की वजह से शहरों के लोगों को ताजी सब्जियों से वंचित होना पड़ रहा है. इसको देखते हुए शहरों में लोग बड़ी संख्या में घरों में गमले, छत, बालकनी में फल, फूल और सब्जियां लगाने लगे हैं, जिससे लोगों को ताजी सब्जी और फल खाने को मिल रहा है. अगर आपको भी गार्डनिंग में रुचि है, साथ ही आपकी छत खाली है और आप बिहार की राजधानी पटना, गया भागलपुर और मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं तो आपके लिए बिहार सरकार ने एक खास तरह की योजना चलाई है. इसका नाम छत पर बागवानी योजना है. इस योजना के तहत सरकार छत पर जैविक फल और सब्जी उगाने वाले को सब्सिडी की सुविधा मुहैया करवा रही है. पूरी खबर जानने और इस योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

गमले से साथ मिलेगा पौधा

'छत पर बागवानी योजना' से सरकार शहरी क्षेत्र के घरों में सब्जी, फल फूलों आदि की बागवानी को बढ़ावा देना चाहती है. सरकार इस योजना के तहत मात्र 2244 रुपये में 30 गमले दे रही है, जिसमें कई तरीके के पौधे लगे हुए होंगे. ऐसे में इस योजना का लाभ उठा आप गर्मी में अपने घर की छत को हरा-भरा बना सकते हैं. 

घर की छत पर उगाएं ये पौधे 

छत पर उगाने वाले पौधों में अगर सब्जी की बात करें तो उसमें, बैंगन, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी और कद्दू आदि शामिल हैं. इसके अलावा फल में, अमरूद, नींबू, पपीता, आम, अनार और अंजीर शामिल हैं, तो वहीं औषधीय पौधे में, घृतकुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास और अश्वगंधा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- यूपी में अब किसानों के लिए दोहरी कमाई का जरिया बनेगा खराब अनाज और पराली, जानें फॉर्मूला

 

किसान ऐसे करें आवेदन

  1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  3. यहां जाने के बाद आप 'छत पर बागवानी योजना' पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद छत पर बागवानी सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
  5. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

किसान यहां करें संपर्क

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और घर की छत पर बागवानी करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!