किसान मानधन योजना के जरिए हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे, कृषि मंत्रालय की किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

किसान मानधन योजना के जरिए हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे, कृषि मंत्रालय की किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

छोटे और सीमांत किसानों को वृद्धावस्‍था में पैसों की तंगी न हो इसके लिए केंद्र सरकार ने 2019 में पीएम किसान मानधन योजना की शुरूआत की थी. इसमें हर महीने छोटा सा निवेेश करने पर किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती. कृषि‍ मंत्रालय ने किसानों से इसमें नामांकन कराने की अपील की है.

 यूपी में 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को मिलेगी पेंशन यूपी में 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को मिलेगी पेंशन
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 18, 2024,
  • Updated Aug 18, 2024, 2:39 PM IST

सरकार देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्‍य से समय-समय पर कई योजनाएं चलाती है और अपील करती है कि वे इसका लाभ लें. किसानों के हित से जुड़ी एक ऐसी ही योजना में नामांकन को बढ़ावा देने के कृषि मंत्रालय प्रयास कर रहा है. कृषि मंत्रालय की ओर से एक्‍स पर जारी एक पोस्‍ट में किसानों से नजदीकी सीएससी सेंटर पर पीएम किसान मानधन योजना में निशुल्‍क नामांकन कराने की अपील की गई है.

क्‍या है पीएम किसान मानधन योजना?

केंद्र सरकार ने छोटे किसानों को बुढ़ापे में आर्थिक तंगी से बचाने के लिए 2019 में पीएम किसान मानधन योजना (PMKMY) की शुरुआत की है. इस योजना के लाभार्थियों मासिक आधार पर मामूली रकम जमा करनी होती है और 60 वर्ष की उम्र पार करने पर उसे हर महीने कम से कम 3 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने सभी किसानों से योजना का लाभ लेने को कहा है. इसके लिए किसानों से नजदीकी सीएससी सेंटर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है. जानिए किसान मानधन योजना से जुड़ी हर जानकारी…

कौन पा सकता है लाभ 

इस योजना के तहत 2 हेक्‍टेयर तक कृषि भूमि वाले 18 से 40 वर्ष की उम्र के छोटे और सीमांत किसान निवेश कर लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में खास यह भी है कि पति-पत्‍नी दोनों इसमें न‍िवेश कर सकते हैं. 

कितन रुपये जमा करने होंगे?

इस योजना के तहत आपको 55 रुपये से लेकर 200 रुपये महीने कम से कम 20 साल  और अध‍िकतम 42 साल जमा करने होंगे. यह राशि लाभार्थी की उम्र पर निर्भर करती है यानी अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन कराते हैं तो आपको 42 साल मासिक अंशदान करना होगा, जिसमें अंशदान की राशि कम होगी. वहीं, आप 40 की उम्र में इसमें निवेश शुरू करते हैं तो आपको 20 साल तक मासिक किस्त जमा करनी होगी, जिसकी राशि कम उम्र वाले लाभार्थी की तुलना में अध‍िक होगी. 

कब से मिलते हैं हर महीने 3000 रुपये 

इस योजना में नियमित अंशदान की अवधि पूरी करने पर 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी. पत‍ि-पत्‍नी दोनों ने निवेश किया है तो दोनों को पेंशन मिलेगी 

कहां और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) जाकर पंजीयन करा सकते हैं. इसकी नामांकन प्रक्रिया एकदम निशुल्‍क है.  

इस योजना में भी कर सकते हैं निवेश

इसके अलावा, किसान अगर निवेश कर अच्‍छा रिटर्न कमाने के लिए कोई योजना ढूंढ रहे हैं तो किसान विकास पत्र योजना काम की हो सकती है. यह भी एक सरकारी स्‍कीम है और रिटर्न भी गारंटीड है. इस योजना में 115 से 120 महीने में पैसा डबल हो जाता है. इसके लिए आप किसी पोस्‍ट ऑफिस या राष्‍ट्रीय बैंक के जरिए खाता खोल सकते हैं. इसमें सिंगल और जॉइंट खाता भी खोला जा सकता है. वहीं एक तय अवधि के बाद आप चाहें तो बीच में ही इस खाते को बंद भी करा सकते हैं. 

MORE NEWS

Read more!