खुले बाजार में आठ लाख टन गेहूं-चावल बेचेगा FCI, अलग-अलग राज्यों में कल होगी अनाजों की नीलामी

खुले बाजार में आठ लाख टन गेहूं-चावल बेचेगा FCI, अलग-अलग राज्यों में कल होगी अनाजों की नीलामी

गेहूं और चावल के भाव जिस तरह से बढ़े हैं, उसे देखते हुए सरकार ने ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के तहत खुले बाजार में अनाज बेचने का फैसला किया है. पांच जुलाई को राज्यों में आठ लाख टन गेहूं और चावल की बिक्री की जाएगी. बाजार में अनाजों की सप्लाई बढ़ने से दाम घटाने में मदद मिलेगी.

महंगाई घटाने के लिए खुले बाजार में गेहूं और चावल बेचेगी सरकारमहंगाई घटाने के लिए खुले बाजार में गेहूं और चावल बेचेगी सरकार
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 04, 2023,
  • Updated Jul 04, 2023, 11:54 AM IST

गेहूं और चावल की महंगाई कम करने के लिए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) बड़ा कदम उठाने जा रहा है. एफसीआई खुले मार्केट में आठ लाख टन गेहूं और चावल की नीलामी करने जा रहा है. FCI की तरफ से यह नीलामी पांच जुलाई को की जाएगी. हाल के दिनों में जिस तरह से गेहूं और चावल के दाम बढ़े हैं, उसे देखते हुए सरकार ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS) के अंतर्गत खुले बाजार में अनाज बेच रही है. इसके लिए राज्यों की मांग के मुताबिक टेंडर निकाला गया है. इस टेंडर के जरिये एफसीआई चार-चार लाख गेहूं और चावल की नीलामी करेगी. ओपन मार्केट सेल्स स्कीम में प्लानिंग ये है कि जब खुले बाजार में सरकार अनाज बेचेगी तो इससे सप्लाई बढ़ेगी और मांग की पूर्ति हो सकेगी. सप्लाई बढने से गेहूं और चावल के भाव घटाने में मदद मिलेगी.

नई प्लानिंग के मुताबिक सरकार हर हफ्ते गेहूं और चावल की नीलामी करेगी जबकि पहले एक हफ्ते में गेहूं तो दूसरे हफ्ते में चावल की नीलामी होती थी. इस कोशिश के बावजूद भाव में कोई बहुत ज्यादा नरमी नहीं देखी गई जिसके बाद सरकार ने हर हफ्ते गेहूं और चावल को एक साथ बेचने का फैसला किया. इसी क्रम में पांच जुलाई को एफसीआई आठ लाख टन गेहूं और चावल की बिक्री करने जा रही है.

राज्यों में होगी गेहूं-चावल की बिक्री

सरकार राज्यों को बराबर मात्रा में गेहूं और चावल दे रही है. सरकार राज्यों की जरूरत का भी ध्यान रख रही है. हालांकि नीलामी के पहले राउंड में पंजाब को अधिक चावल दिया गया है क्योंकि पूरे एफसीआई के कोटे में उसका स्टॉक ज्यादा है. सरकार के इस निर्णय के खिलाफ व्यापारियों में कुछ नाराजगी है. व्यापारियों का कहना है कि पंजाब में गेहूं की अधिक खपत होती है, लेकिन उसके विपरीत पंजाब को चावल की अधिक मात्रा दी गई. दूसरी ओर सरकार का तर्क है कि पंजाब ने एफसीआई को अधिक चावल बेचा है, इसलिए ओपन मार्केट सेल्स स्कीम में वहां खुले मार्केट में चावल की बिक्री भी अधिक हो रही है.

ये भी पढ़ें: Punjab: गेहूं-धान फसली चक्र के बीच किसान कर रहे हैं मक्के की खेती, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट को यह पसंद नहीं, जानें क्यों?

OMSS के तहत बिकेगा गेहूं-चावल

ओएमएसएस के तहत पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चावल की बिक्री नहीं हो रही है क्योंकि वहां रबी धान की सरकारी खरीद अभी जारी है. मौजूदा सीजन में सरकार 2060 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रही है जिसका चावल के टर्म में भाव 3075 रुपये हुआ. एफसीआई ने अपनी पहली नीलामी में बिहार को 30,000 टन चावल आवंटित किया है जबकि यूपी को 15,000 टन और बंगाल को 2,300 टन चावल दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: Wheat Price: गेहूं की महंगाई पर सरकार का वार, दाम घटाने के लिए जल्द होगा ये बड़ा ऐलान

एफसीआई ने चावल बेचने के कुछ खास नियम बनाए हैं. जैसे चावल की खरीद करने वाले व्यापारियों के पास FSSAI का लाइसेंस होना चाहिए और उन्हें थोक व्यापारियों को अपना चावल नहीं बेचना है. एक व्यापारी या कोई एक कंपनी 100 टन तक चावल या गेहूं की खरीद कर सकती है.

MORE NEWS

Read more!