फसल बीमा कराया है तो इन 4 स्टेप्स में जानें आवेदन की स्थिति, मुआवजे की भी मिलेगी जानकारी

फसल बीमा कराया है तो इन 4 स्टेप्स में जानें आवेदन की स्थिति, मुआवजे की भी मिलेगी जानकारी

फसल बीमा योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 फरवरी 2020 को की गई है. यह एक ऐसी योजना है जिसमें किसान अपनी फसल के नुकसान की रिपोर्ट कर सकते हैं. प्रधानमंत्री जी द्वारा फसल बीमा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नुकसान से पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता देना है.

पीएम फसल बीमा योजनापीएम फसल बीमा योजना
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 04, 2024,
  • Updated Jul 04, 2024, 4:01 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम फसल बीमा योजना के जरिए किसानों की फसल का बीमा किया जाता है. इसका प्रीमियम आधा किसान और आधा सरकार भरती है. इस तरह अगर आपकी जिस फसल का बीमा हुआ है, वह किसी कारणवश खराब हो जाती है तो उस फसल का बीमा क्लेम बीमा कंपनी द्वारा दिया जाता है. यह ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार आप अपना हेल्थ इन्शुरेन्स करवाते हैं. आप अगर आपको अभी तक इस योजना के बारे में नहीं पता है तो आइए जानते हैं.

कब शुरू हुई ये योजना

फसल बीमा योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 फरवरी 2020 को की गई है. यह एक ऐसी योजना है जिसमें किसान अपनी फसल के नुकसान की रिपोर्ट कर सकते हैं. फसल बीमा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नुकसान से पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता देना है ताकि किसानों को नई और आधुनिक कृषि सामान खरीदने में मदद मिल सके.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अलग-अलग फसलों के नुकसान पर सरकार द्वारा अलग-अलग राशि दी जाती है. देश के किसानों को इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी पात्रता पूरी करनी होगी. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज भी तैयार करने होंगे.

ये भी पढ़ें: यूपी में 31 जुलाई तक जरूर करा लें इन 10 खरीफ फसलों का बीमा, इस हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं जानकारी

4 स्टेप्स में जानें आवेदन की स्थिति

  1. किसान आवेदन की स्थिति जांचने के लिए https://agriharyana.gov.in/fasalbima पर जाएं
  2. एक विंडो खुलेगी, जिसमें Application Status लिखा होगा, उस पर क्लिक करें
  3. आवेदन की स्थिति पर अपना NCIP आवेदन नंबर डालें
  4. एप्लीकेशन आईडी दर्ज करने के बाद किसान की पॉलिसी की स्थिति ऐसी दिखेगी जिसमें एप्लिकेशन सबमिटेड, पेमेंट स्टेटस, एप्लिकेशन स्टेटस, क्रॉप लॉस इंटिमेशन, सर्वे श्केड्युल्ड, सर्वे कंडक्टेड, क्लेम एक्सेस्ड और क्लेम डिस्बर्स्ड की जानकारी मिलेगी.

फसल बीमा योजना के लाभ

पीएम फसल बीमा योजना के तहत कई तरह के लाभ दिए जाते हैं, जिनमें से कुछ हमने आपको नीचे दी गई सूची में दिए हैं

  • प्राकृतिक आपदा के कारण फसल के नुकसान पर पूरी बीमा राशि
  • खेती को और भी ज़्यादा लाभदायक बनाना
  • बहुत कम प्रीमियम राशि
  • आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करना
  • 24 घंटे हेल्पलाइन की सुविधा

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता पासबूक 
  • खसरा नंबर 
  • बुवाई प्रमाण पत्र 
  • गांव की पटवारी 
  • भूमि से संबधित दस्तावेज़ 

MORE NEWS

Read more!