PM किसान की 21वीं किस्त नवंबर में जारी होने की उम्मीद, eKYC न होने पर रुकेगा भुगतान

PM किसान की 21वीं किस्त नवंबर में जारी होने की उम्मीद, eKYC न होने पर रुकेगा भुगतान

6,000 रुपये सालाना मिलने वाली योजना की अगली किस्त जल्द जारी हो सकती है. जिन किसानों की eKYC या बैंक लिंकिंग अधूरी है, उन्हें नहीं मिलेगा भुगतान.

PM Kisan 21st InstallmentPM Kisan 21st Installment
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 24, 2025,
  • Updated Oct 24, 2025, 7:36 PM IST

देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन समान किश्तों में (2,000-2,000-2,000 रुपये) दी जाती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार इस किस्त का भुगतान नवंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव (6 और 11 नवंबर) भी प्रस्तावित हैं. चुनाव आचार संहिता के बावजूद, विशेषज्ञों का कहना है कि पहले से चल रही योजनाओं की किश्तें जारी करने पर कोई रोक नहीं है.

केंद्र सरकार ने पहले ही कुछ राज्यों में किस्त जारी कर दी है. 26 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए 21वीं किस्त जारी की थी, विशेषकर उन किसानों को प्राथमिकता दी गई जो हालिया बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए थे. जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी 7 अक्टूबर को किस्त मिल चुकी है.

ये अग्रिम भुगतान किसानों को तत्काल राहत देने के लिए किए गए थे ताकि वे घरेलू आवश्यकताओं और खेती के काम दोबारा शुरू कर सकें.

फरवरी 2019 में शुरू हुई पीएम किसान योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों को सीधी आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. पैसे सीधे आधार-लिंक्ड बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं.

ये किसान नहीं पाएंगे अगली किस्त

  • सरकार ने वर्ष 2019 में योजना के पात्रता मानदंडों में बदलाव किए थे.
  • 1 फरवरी 2019 को पात्रता की कटऑफ डेट तय की गई थी.
  • जिन किसानों ने इस तारीख के बाद नई जमीन खरीदी या प्राप्त की है, उन्हें अगले 5 साल तक योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • केवल विरासत में प्राप्त भूमि (मालिक की मृत्यु के बाद) की स्थिति में ही अपवाद लागू होगा.
  • जिन किसानों की eKYC या बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें भी इस बार की किस्त नहीं मिलेगी.

कैसे करें eKYC

  • किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर OTP-आधारित eKYC कर सकते हैं.
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर बायोमेट्रिक eKYC भी संभव है.
  • मोबाइल ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा भी eKYC की जा सकती है.

कैसे जांचें किस्त का स्टेटस

  • pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
  • ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपकी किस्त की स्थिति दिख जाएगी.

पीएम-किसान: लाभार्थी सूची में अपना नाम देखें

  • स्टेप 1: पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • स्टेप 2: ‘लाभार्थी सूची’ टैब पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से डिटेल्स चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
  • स्टेप 4: ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी.
  • आप हेल्पलाइन नंबर — 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!