यूपी में बंपर हुई MSP पर ‘श्रीअन्न’ की सरकारी खरीद, रिकॉर्ड तोड़ भुगतान से किसान हुए मालामाल

यूपी में बंपर हुई MSP पर ‘श्रीअन्न’ की सरकारी खरीद, रिकॉर्ड तोड़ भुगतान से किसान हुए मालामाल

Millet Procurement in UP: यूपी में बाजरा, रागी और मक्का जैसे मोटे अनाजों की मांग बढ़ी है. वहीं, इनके दामों में भी उछाल आया है. सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही मोटे अनाजों की मांग में तेजी आ गई है. पोषक तत्वों से भरपूर श्रीअन्न खाने में स्वादिष्ट होने के साथ शरीर को गर्माहट भी देने की खूबी के कारण ठंड में खूब पसंद किए जा रहे हैं.

‘श्रीअन्न’ किसानों ने सरकारी खरीद को दी प्राथमिकता ‘श्रीअन्न’ किसानों ने सरकारी खरीद को दी प्राथमिकता
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Jan 05, 2026,
  • Updated Jan 05, 2026, 7:37 AM IST

योगी सरकार की नीतियों की बदौलत किसानों का झुकाव अब सरकारी खरीद के तरफ तेजी से बढ़ हैं. खरीफ विपणन वर्ष (2025-26) में ‘श्रीअन्न’ के किसानों ने बाजार की बजाय सरकारी खरीद को प्राथमिकता दी. दरअसल, पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्री अन्न (बाजरा, ज्वार व मक्का) की सरकारी खरीद अधिक रही. इसके एवज में किसानों को अधिक भुगतान भी किया गया. इस वर्ष बाजरा की खरीद 2.13 लाख, ज्वार की 43,562 व मक्का की 12,208 मीट्रिक टन रही. पहली अक्टूबर से शुरू हुई ‘श्रीअन्न’ की खरीद पूरी हो गई. बाजरा की खरीद 33, मक्का 25 व ज्वार की खरीद 11 जनपदों में हुई. ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य (मालदांडी) 3749, ज्वार (हाईब्रिड) 3699 रुपये, बाजरा का 2775 व मक्का का 2400 रुपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया था.

बाजरा खरीद में ऐतिहासिक उछाल

90513 किसानों ने पंजीकरण कराया
54,253 किसानों से 2.13 लाख मीट्रिक टन खरीद 
598.04 करोड़ रुपये का किया गया भुगतान 

19,030 किसानों से 1.01 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई थी 
किसानों को किया गया था लगभग 268 करोड़ रुपये का भुगतान 

ज्वार की 11 जनपदों में हुई खरीद 

20307 किसानों ने पंजीकरण कराया 
13,454 किसानों से 43,562 मीट्रिक टन खरीद 
162 करोड़ रुपये का किया गया भुगतान 

मक्का की 25 जनपदों में हुई खरीद 

7106 किसानों ने पंजीकरण कराया
3445 किसानों से 13,209 मीट्रिक टन खरीद 
31.96 करोड़ रुपये का किया गया भुगतान 

मक्का की 25 जनपदों में हुई खरीद  

मक्का खरीद 25 जनपदों (बदायूं,  बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया व ललितपुर) में हुई।   

बाजरा खरीद वाले 33 जनपद 

बदायूं,  बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, बरेली,  शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर-देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई व उन्नाव समेत 33 जनपदों में बाजरा खरीद हुई.  

11 जनपदों में चली ज्वार खरीद 

बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में ज्वार की खरीद चल रही.

बाजरा, रागी और मक्का जैसे मोटे अनाजों की बढ़ी मांग

बता दें कि यूपी में बाजरा, रागी और मक्का जैसे मोटे अनाजों की मांग बढ़ी है. वहीं, इनके दामों में भी उछाल आया है. सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही मोटे अनाजों की मांग में तेजी आ गई है. पोषक तत्वों से भरपूर श्रीअन्न खाने में स्वादिष्ट होने के साथ शरीर को गर्माहट भी देने की खूबी के कारण ठंड में खूब पसंद किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Big News: मक्का किसानों को मिलेगा सही दाम, सरकार ने लॉन्च की ये स्कीम

अलीगढ़ पहुंचा Kisan Karwan, जमकर हुई खेती-मिट्टी और बीज-खाद पर बात

MORE NEWS

Read more!