Bihar News: किसान ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती पर ले सकते हैं सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

Bihar News: किसान ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती पर ले सकते हैं सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, फसल राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना कार्यक्रम में राज्य के किसानों को फलों की खेती करने के लिए सरकार अलग-अलग फलों पर सब्सिडी दे रही है.

स्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती पर ले सकते हैं सब्सिडीस्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती पर ले सकते हैं सब्सिडी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 15, 2023,
  • Updated Dec 15, 2023, 5:16 PM IST

देश में किसानों की बेहतर आय के लिए किसानों को सरकारों की ओर से हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए सरकार द्वारा आए दिन नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी प्रकार बिहार सरकार किसानों के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत इस साल के लिए बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते के पेड़ लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है.

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना तहत राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

किसानों को इतनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, फसल राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना कार्यक्रम में राज्य के किसानों को फलों की खेती करने के लिए सरकार अलग-अलग फलों पर सब्सिडी दे रही है. इसके तहत किसान फलदार पौधे जैसे ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते के पौधे लगाने पर ड्रैगन फ्रूट इकाई लागत का 1,25,000 रुपये का 40 फीसदी यानी 50,000 रुपये, स्ट्रॉबेरी की इकाई लागत 1,25,000 रुपये का 40 फीसदी यानी 50000 रुपये ले सकते हैं. इसके अलावा पपीते की खेती पर इकाई लागत 60,000 रुपये का 75 फीसदी 45000 रुपये ले सकते हैं. ये राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी.

कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • किसानों को सबसे पहले बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
  • होम पेज पर आपको उद्यान निदेशालय के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए Online Portal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • वहां पर आपको फसल राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के लिए आवेदन का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर कुछ नियम और शर्तें आएंगी.
  • आपको इन नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर जानकारी से सहमत वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा.
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा.

यहां कर सकते हैं संपर्क

यदि आप बिहार के निवासी हैं तो और आप फल वाले पौधों की खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!