मधुमक्खी पालन के लिए ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन

मधुमक्खी पालन के लिए ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन

Sarkari Yojana: मधुमक्खी पालन कमाई के लिहाज से बढ़िया बिजनेस है. बिहार सरकार इसके लिए 75 प्रतिशत तक सबिसडी दे रही है. किसान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे लें सकते हैं इस योजना का लाभ.

मधुमक्खी पालन के लिए ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडीमधुमक्खी पालन के लिए ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 20, 2023,
  • Updated Aug 20, 2023, 6:52 PM IST

आजकल देश भर में किसान खेती के साथ-साथ कोई ना कोई वैकल्पिक इनकम सोर्स भी रखते हैं ताकि उन्हें खेती के साथ-साथ कुछ अलग से मुनाफा भी होता रहे. वहीं भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन अब भी एक लोकप्रिय व्यवसाय बना हुआ है. वर्तमान समय में भी बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय से जुड़ कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इधर सरकार भी किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रही है.

अब इसी कड़ी में बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के इच्छुक किसानों को 75  प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. दरअसल बिहार सरकार किसानों को ये सब्सिडी एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दे रही है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

किसानों को इतनी मिलेगी सब्सिडी

अगर सब्सिडी की बात की जाए तो बिहार सरकार  मधुमक्खी पालन के लिए अच्छी खासी सब्सिडी किसानों को दे रही है. अगर किसी किसान का रुझान मधुमक्खी पालन की तरफ है और वह इसे एक व्यवसाय के तौर पर करना चाहता है तो बिहार सरकार की तरफ से उसे 75 प्रतिशत  तक की सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए बक्सा भी जाएगा है. प्रति हनी बॉक्स और हनी छत्ता की इकाई लागत चार  हजार रुपये है. जिसका किसानों को 75 फीसदी यानी 3600 रुपया सब्सिडी मिलेगा.

मधुमक्खी पालन के फायदे

अगर किसान इसे व्यवसाय के तौर पर करें तो इसके कई फायदे हैं. वहीं इससे फसलों के परागण में मदद मिलता है. इसके अलावा इससे फसल की उपज बढ़ती है. किसान मधुमक्खी पालन करके उससे निकले शहद को बाजारों में बेचकर अच्छा मुनाफा भी कमा करते हैं.

ये भी पढ़ें:- किसान घर पर लगाएं सुगंधित तेल बनाने का प्लांट, ढाई लाख की सब्सिडी दे रही ये सरकार

लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार के हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मधुमक्खी पालन के लिए आवेदन करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.  

यहां से लें योजना से जुड़ी जानकारी

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए के किसान सरकार के आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!